जुलाई 2021 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – नेक्सन ने हुंडई वेन्यू, सोनेट को पछाड़ा

Tata-nexon-Dark-edition.jpg

जुलाई 2021 में मारूति ब्रेज़ा 12,676 यूनिट के साथ सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही

वर्तमान में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला सेगमेंट है और इसमें विटारा ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू, इकोस्पोर्ट, काइगर, सोनेट जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री की बात करें तो मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा 12,676 यूनिट के साथ देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

ब्रेजा ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 62.3 फीसदी की वृद्धि देखी है, क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 7,807 यूनिट का था। वास्तव में जुलाई 2021 में इस सेगमेंट की बिक्री में भारी उलटफेर देखा गया है और टाटा नेक्सन ने 10,287 यूनिट के साथ सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि नेक्सन ने अपनी लॉन्च के बाद से पहली बार मासिक बिक्री में 10,000 यूनिट के आंकड़े को पार किया है।

जुलाई 2021 में नेक्सन अपनी प्रमुख प्रतिद्वंदी हुंडई वेन्यू को भी पीछे करने में कामयाब रही है और सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 137.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जुलाई 2020 में नेक्सन की केवल 4,327 यूनिट की बिक्री हुई थी, जबकि हुंडई वेन्यू को टॉप 10 की लिस्ट में 21.5 फीसदी की सालाना वृद्धि और 8,185 यूनिट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके मुकाबले जुलाई 2020 में वेन्यू की 6,734 यूनिट बेची गई थी।

Maruti Vitara vs venue

कॉम्पैक्ट एसयूवी July 2021 Sales July 2020 Sales
1. मारुति विटारा ब्रेज़ा (62.3%) 12,676 7,807
2. टाटा नेक्सॉन  (137.7%) 10,287 4,327
3. हुंडई वेन्यू (21.5%) 8,185 6,734
4. किआ सोनेट  7,675
5. महिंद्रा XUV 300 (139%) 6,027 2,519
6. निसान मैग्नाइट 4,073
7. रेनो काइगर 3,557
8. टोयोटा अर्बन क्रूजर 2,448
9. फोर्ड इकोस्पोर्ट (-32.9%) 1,635 2,438
10. होंडा डब्ल्यूआर-वी (-3.4%) 708 733

जुलाई 2021 में किआ सोनेट भले ही किआ इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, लेकिन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसे 7,675 यूनिट के साथ चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 को 6,027 यूनिट के साथ पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 2,519 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 139 फीसदी की वृद्धि है।

पिछले साल के अंत में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट को भी भारतीय खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और निसान ने जुलाई 2021 में इस एसयूवी की 4,073 यूनिट की बिक्री की है। निसान की सहयोगी ब्रांड और मैग्नाइट की सिबलिंग काइगर की भी जुलाई 2021 में 3,557 यूनिट की बिक्री हुई है।

Toyota-Urban-Cruiser-8.jpg

वहीं टोयोटा भी अर्बन क्रूजर की पिछले महीने 2,448 यूनिट की बिक्री करने में कामयाब रही, वहीं फोर्ड इकोस्पोर्ट की बिक्री 1,635 यूनिट रही, हालांकि इकोस्पोर्ट ने अपनी बिक्री में 32.9 फीसदी की गिरावट देखी है, क्योंकि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 2,438 यूनिट का था। सूची में सबसे आखिरी पायदान पर होंडा डब्ल्यूआर-वी रही, जिसकी जुलाई में 708 यूनिट की बिक्री हुई। इसके मुकाबले पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 733 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 3.4 फीसदी की गिरावट है।