अगस्त 2022 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – ब्रेजा, नेक्सन, सोनेट, वेन्यू, काइगर

maruti suzuki brezza-2

Pic Source: Satya Ranjan

मारूति ब्रेजा अगस्त 2022 में 15,193 यूनिट के साथ सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 12,906 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि है

पिछले कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट भारत में सबसे लोकप्रिय सेगमेंट बनकर उभरा है और कार निर्माता इस सेगमेंट से भी अपनी बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही हैं। यही वजह है कि इस सेगमेंट में विभिन्न कंपनियां अपनी कारों की पेशकश कर रही हैं और इनकी अच्छी बिक्री का यह सिलसिला अगस्त 2022 में भी जारी रहा है।

अगस्त 2022 में मारूति सुजुकी ब्रेजा 15,193 यूनिट की बिक्री के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 12,906 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने ब्रेज़ा को कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया था और इसकी बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख यूनिट को पार कर गया है। वहीं टाटा नेक्सन को सूचि में दूसरा स्थान मिला है और इसकी 51 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,085 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा केवल 10,006 यूनिट का था।

वहीं टाटा पंच की भी पिछले महीने कुल मिलाकर 12,006 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि अब तक सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। पंच पिछले महीने नेक्सन के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। वहीं हाल ही में अपडेट हुई हुंडई वेन्यू की पिछले महीने 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,240 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में 8,377 यूनिट थी।

टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी अगस्त 2022 अगस्त 2021
1. मारूति सुजुकी ब्रेजा (18%) 15,193 12,906
2. टाटा नेक्सन (51%) 15,085 10,006
3. टाटा पंच 12,006
4. हुंडई वेन्यू (34%) 11,240 8,377
5. किआ सोनेट (1%) 7,838 7,752
6. महिंद्रा एक्सयूवी300 (-26%) 4,322 5,861
7. निसान मैग्नाइट (7%) 3,194 2,984
8. टोयोटा अर्बन क्रूजर (18%) 3,131 2,654
9. रनो काइगर 2,641 2,669
10. होंडा WR-V (-38%) 415 672

इसी प्रकार किआ इंडिया ने अगस्त 2022 में सोनेट की 7,838 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 7,752 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी300 की 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,322 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा केवल 5,861 यूनिट का था।

अगस्त 2022 में निसान मैग्नाइट की कुल मिलाकर 3,194 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 2,984 यूनिट के मुकाबले 7 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टोयोटा ने पिछले महीने 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अर्बन क्रूजर की 3,131   यूनिट बेची है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा केवल 2,654 यूनिट का था। कंपनी फेस्टिव सीजन में नई जनरेशन अर्बन क्रूजर को भी लॉन्च करने जा रही है।

वहीं रेनो इंडिया ने काइगर की पिछले महीने 2,641 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 2,669 यूनिट के मुकाबले स्थिर बिक्री को दर्शाता है। वहीं सूची में होंडा WR-V को केवल 415 यूनिट की बिक्री के साथ दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके मुकाबले अगस्त 2021 में इसकी 672 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की गिरावट है।