अप्रैल 2021 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – वेन्यू, ब्रेज़ा, नेक्सन, सोनेट, इकोस्पोर्ट

sonet vs venue

अप्रैल 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से आगे रही

हाल के सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता बढ़ी है और इनकी बिक्री किफायकी, अच्छी बूटस्पेस क्षमता और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस की व्यावहारिकता के कारण बढ़ी है। यही वजह है कि इस साल भी हमने इस सेगमेंट में कई नई कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च होते देखा है, जो कि लॉन्च के बाद हिट हुईं और खरीददारों ने इन्हें काफी पसंद किया है।

अप्रैल 2021 में इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है और इसकी 11,245 यूनिट बेची गईं हैं। अपने लॉन्च के बाद से ही वेन्यू एक मजबूत दावेदार है और पिछले महीने इसने मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को 25 यूनिट से पीछे कर दिया था। दूसरे स्थान पर रहने वाली मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की 11,220 यूनिट बेची गई थी।

चूंकि दोनों एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अन्य मॉडलों के लिए एक बड़े अंतर को बनाने में कामयाब रही है। इस सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च की गई किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और टोयोटा अर्बन क्रूजर (मारूति विटारा ब्रेज़ा का रिबैज वर्जन) है, जिन्हें भारतीय बाजार में अच्छी लोकप्रियता मिल रही है और यह अच्छी बिक्री कर रही हैं।

Maruti Vitara Brezza

टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी अप्रैल 2021 अप्रैल 2020
1. हुंडई वेन्यू   11,245 0
2. मारुति विटारा ब्रेज़ा 11,220 0
3. किआ सोनेट 7,724 0
4. टाटा नेक्सन 6,938 0
5. महिंद्रा एक्सयूवी300 4,144 0
6. फोर्ड इकोस्पोर्ट 3,820 0
7. निसान मैग्नाइट 2,904 0
8. रेनो काइगर 2,800 0
9. टोयोटा अर्बन क्रूजर 2,155 0
10. होंडा डब्ल्यूआर-वी 1,194 0

लिस्ट में किआ सोनेट भी सबसे सफल कार बनकर उभरी है और अप्रैल 2021 में इसकी 7,724 यूनिट बेची गई है। हाल के महीनों में टाटा नेक्सन की निरंतरता भी निश्चित रूप से तालियों की हकदार है और एसयूवी की 6,938 यूनिट बेची गई है, जो कि लिस्ट में चौथे स्थान पर रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 अप्रैल 2021 में 4,144 यूनिट के साथ पांचवें स्थान पर रही है। निकट भविष्य में महिंद्रा इस कार के आल इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से होगा। फिलहाल टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

Ford Ecosport SE-2

वहीं फोर्ड इकोस्पोर्ट 3,820 यूनिट के साथ छठवें स्थान पर रही, जबकि निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर की क्रमश: 2,904 और 2,800 यूनिट बेची गई हैं। इन दोनों कारों की कीमत काफी आक्रामक है और इसलिए इनकी बिक्री में तेजी देखी गई है। टोयोटा अर्बन क्रूजर 2,155 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही, वहीं होंडा अप्रैल 2021 में डब्ल्यूआर-वी की 1,194 यूनिट बेचने में सफल रही है।