मई 2022 की बिक्री में टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी – नेक्सन, ब्रेज़ा, सोनेट, पंच, मैग्नाइट

tata nexon ev-3
Pic Source: Prabhu Elango

टाटा नेक्सन मई 2022 के महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पहले स्थान पर रही है और इसकी पिछले साल के 6,439 यूनिट के मुकाबले 14,614 यूनिट की बिक्री हुई है

मई 2022 के महीने में टाटा मोटर्स की नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री चार्ट में 14,614 यूनिट के साथ शीर्ष पर रही है, जबकि 2021 में इसी अवधि के दौरान इसकी 6,439 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 127 प्रतिशत की बृद्धि है। नेक्सन पिछले महीने देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार भी थी और इसने टाटा को फिर से हुंडई को पछाड़ने में काफी मदद की।

वहीं मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा मई 2022 में 10,312 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 2,648 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें साल-दर-साल 289 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अपडेट की ब्रेज़ा इस महीने के अंत में एक नए K15C पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ बिक्री पर जाएगी जो 6,000 आरपीएम पर 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करेगा।

इसमें नए दिखने वाले फ्रंट और रियर के अलावा इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं टाटा पंच 10,241 यूनिट के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है। वहीं हुंडई वेन्यू ने 2021 में इसी अवधि के दौरान 71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,840 यूनिट  के मुकाबले 8,300 यूनिट की बिक्री की है। फेसलिफ़्टेड वेन्यू भी भारत में भी आने वाले दिनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Hyundai Venue SX optional Executive

टॉप 10 कॉम्पैक्ट एसयूवी मई 2022 मई 2021
1. टाटा नेक्सन (127%) 14,614 6,439
2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (289%) 10,312 2,648
3. टाटा पंच   10,241
4. हुंडई वेन्यू (71%) 8,300 4,840
5. किआ सोनेट (19%) 7,899 6,627
6. महिंद्रा XUV300 (1901%) 5,022 251
7. टोयोटा अर्बन क्रूजर (739%) 3,128 373
8. निसान मैग्नाइट (60%)  1,920 1,200
9. रेनो काईगर (4%) 1,380 1,326
10. हौंडा WR-V (184%) 546 192

वहीं किआ सोनेट पिछले महीने देश में पाँचवी सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी थी और इसकी 7,899 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं मई 2021 में इसकी 6,627 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि है। वहीं महिंद्रा ने XUV300 की मई 2022 में 5,022 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेचीं गई 251 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1901 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर पिछले महीनें 3,128 यूनिट की बिक्री के साथ सातवेँ स्थान पर रही है, जो मई 2021 में बेचीं गई 373 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 739 फीसदी की वृद्धि है। अपडेटेड ब्रेज़ा के लॉन्च के बाद अर्बन क्रूजर को भी इसी तरह के बदलाव मिलने की उम्मीद है क्योंकि यह मारुति सुजुकी एसयूवी का रीबैज वर्जन है। वहीं निसान मैग्नाइट की पिछले महीनें 1,920 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि मई 2021 में बेचीं गई 1,200 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 60 फीसदी की वृद्धि है।

nissan magnite-6
Pic Source: Sayantani Guhathakurta

वहीं रेनो काईगर मई 2022 में 1,380 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में नौवें स्थान पर रही है, जो कि पिछले साल कि समान अवधि में बेचीं गई 1,326 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 4 फीसदी कि वृद्धि है। सूची में अंतिम स्थान होंडा डब्ल्यूआर-वी को 546 यूनिट के साथ मिला है।