यहाँ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली टॉप 10 कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें इलेक्ट्रिक कारें, एसयूवी और अपडेटेड हैचबैक शामिल हैं
भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में इस साल सेगमेंट में कई नए वाहन लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक कार से लेकर पावरफुल एसयूवी तक शामिल हैं। आइए इन आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. बीवाईडी सील
चीनी ईवी निर्माता BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) इस साल भारतीय बाजार में अपनी अगली ईवी लॉन्च करेगी। इस बार ब्रांड एक आकर्षक इलेक्ट्रिक सेडान पेश करेगी, जो किआ ईवी6 और हुंडई आयोनिक 5 को टक्कर देने वाली है। BYD सील इलेक्ट्रिक को संभवतः इसके एंट्री-लेवल RWD स्पेसिफिकेशन में बेचा जाएगा और 82.5 kWh की बैटरी 570 किमी की दावा की गई रेंज देने में सक्षम होगी।
2. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा की प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही नया रूप दिया जाएगा, जिसमें ब्रांड की बीई इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से डिजाइन संकेत मिलेंगे। इसमें स्लीक टेललैंप्स, अपडेटेड फ्रंट फेसिया और डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ, अपडेटेड इंटीरियर, सेगमेंट में पहला पैनोरैमिक सनरूफ और बहुत कुछ होगा। इसमें मौजूदा इंजन विकल्प बरकरार रहेंगे।
3. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट बहुत जल्द हमारे बाजार में अपने थर्ड जेन अवतार में आएगी, जिसमें नया लुक और बेहतर माइलेज के लिए सुजुकी का नया 1.2 लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन होगा। ये फ्रोंक्स और बलेनो के साथ फीचर्स और इक्विपमेंट साझा करेगी और इसका लक्ष्य हैचबैक अनुभव को बेहतर बनाना है।
4. हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट
7-सीटर एसयूवी को नए क्रेटा से इंस्पायर्ड फ्रेस डिज़ाइन मिलेगा, जिसमें अपडेटेड ग्रिल, बोल्ड स्प्लिट हेडलैंप और नए टेललैंप शामिल हैं। इसे एक अपडेटेड इंटीरियर भी मिलेगा, जिसमें एक स्लीक डुअल 10.25-इंच का स्क्रीन डैश सेटअप, बड़ा पैनोरैमिक सनरूफ और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ADAS तकनीक शामिल है।
5. टाटा कर्व
टाटा की इस बहुप्रतीक्षित कूप-स्टाइल एसयूवी की बिक्री 2024 के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है। यह ईवी और आईसीई दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी और इसका डीजल संस्करण भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में प्रदर्शित किया गया था। ईवी संस्करण के 500 किमी की रेंज पेश करने की उम्मीद है। वहीं आईसीई वर्जन टाटा के नए 1.2L TGDi पेट्रोल इंजन और आजमाए हुए 1.5L डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगा।
6. टाटा नेक्सन सीएनजी
भारत का पहला टर्बो-पेट्रोल सीएनजी मॉडल, नेक्सन आईसीएनजी पर्यावरण-अनुकूल ड्राइविंग को एक नया आयाम प्रदान करता है। इसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड बाय-फ्यूल इंजन के साथ जोड़ा गया है। इसका डिज़ाइन आईसीई संस्करण के समान है, लेकिन बूट लिड पर आईसीएनजी बैज के साथ इसे पेश किया जाएगा।
7. महिंद्रा XUV300 ईवी
आगामी XUV300 फेसलिफ्ट पर आधारित एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने की योजना है। ये इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के लाइनअप में एक्सयूवी400 के नीचे स्थित होगी। लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के इलेक्ट्रिक संस्करण के 2024 के मध्य तक आने की उम्मीद है, जिसमें ईवी-स्पेसिफिक एलीमेंट्स के साथ एक समान डिजाइन, संभवतः 35kWh बैटरी पैक शामिल होगा।
8. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर
स्विफ्ट के नक्शेकदम पर चलते हुए, डिज़ायर सेडान में भी पीढ़ी परिवर्तन किया जाएगा। नए जेनेरशन मॉडल में सभी फीचर अपग्रेड के साथ, हैचबैक समकक्ष के समान इंजन जेड-सीरीज़ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर एक स्टाइलिश और कुशल विकल्प होगी।
9. फोर्स गुरखा 5-डोर
फोर्स मोटर्स गुरखा लाइनअप को 5-डोर वेरिएंट के साथ विस्तारित करेगी, जिसमें लंबा व्हीलबेस और अतिरिक्त दरवाजे होंगे। इसे 3-डोर गुरखा के समान 2.6 लीटर डीजल इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि ड्राइवट्रेन को 4-व्हील ड्राइवट्रेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई कंट्रोलर के साथ अपग्रेड किया जाएगा।
10. महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा थार 5-डोर पर लंबे समय से काम चल रहा है और इसके टेस्टिंग मॉडल को भारत में कई बार देखा गया है। यह 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें संभवतः 175 बीएचपी की पावर मिल सकती है, जो स्कॉर्पियो एन में पेश की गई है और निचला वेरिएंट मौजूदा थार और स्कॉर्पियो एन के निचले वेरिएंट के साथ-साथ एक्सयूवी700 में पेश की गई कम 130 बीएचपी की पावर के साथ आ सकता है। महिंद्रा थार 5-डोर के 2024 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है।