दिसंबर 2022 में बिकने वाली टॉप 10 कारें – बलेनो, स्विफ्ट, नेक्सन, ब्रेज़ा, पंच, क्रेटा

maruti baleno-36

मारुति सुजुकी बलेनो दिसंबर 2022 में 16,932 यूनिट के साथ टॉप पर रही है, जो 2021 की समान अवधि में बेचीं गई 14,458 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि है

2022 कैलेंडर वर्ष के अंतिम महीने में मारुति सुजुकी की बलेनो टॉप 10 कारों की सूची में शीर्ष पर रही है। कंपनी ने पिछले महीनें बलेनो की कुल मिलाकर 16,932 यूनिट की बिक्री की है, जो 2021 की इसी अवधि के दौरान बेचीं गई 14,458 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि है। भारी अपडेटेड बलेनो ने 2022 की शुरुआत में अपनी शुरुआत की थी और यह लगातार बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही है।

मारुति सुजुकी एर्टिगा को भी पिछले साल एक अपडेट मिला था लेकिन वह मामूली था। दिसंबर 2021 में 11,840 यूनिट के मुकाबले पिछले महीनें 12,273 यूनिट की बिक्री के साथ 7-सीटर एमपीवी दूसरे स्थान पर रही है। जो सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक पिछले महीने भारत में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है, जिसकी 12,061 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं कंपनी ने दिसंबर 2021 में इसकी 15,661 यूनिट की बिक्री की थी, जो सालाना आधार पर 23 फीसदी की गिरावट है।  टाटा मोटर्स की नेक्सन दिसंबर 2022 में चौथे स्थान पर रही है, क्योंकि इसकी 12,899 यूनिट के मुकाबले 12,053 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 7 प्रतिशत की गिरावट है।

टॉप 10 कारें दिसंबर 2022 दिसंबर 2021
1. मारुति सुजुकी बलेनो (17%) 16,932 14,458
2. मारुति सुजुकी एर्टिगा (4%) 12,273 11,840
3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (-23%) 12,061 15,661
4. टाटा नेक्सन (-7%) 12,053 12,899
5. मारुति सुजुकी डिजायर (13%) 11,997 10,633
6. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (18%) 11,200 9,531
7. टाटा पंच (32%) 10,586 8,008
8. मारुति सुजुकी ईको (15%) 10,581 9,165
9. हुंडई क्रेटा (34%) 10,205 7,609
10. मारुति सुजुकी वैगनआर (-48%) 10,181 19,728

वहीं मारुति सुजुकी डिजायर दिसंबर 2021 में 10,633 यूनिट की तुलना में 11,997 यूनिट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही, जिसमें सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही है। वहीं मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा की बिक्री में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पिछले महीनें इसकी 11,200 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 9,531 यूनिट का था।

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी 32 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 8,008 यूनिट के मुकाबले 10,586 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही है। वहीं ईको मिनीवैन 10,581 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है। वहीं दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 9,165 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 15 फीसदी की वृद्धि है।

Pic Source: Dhiraj Yadav

हुंडई क्रेटा मिडसाइज एसयूवी 34 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,609 यूनिट के मुकाबले 10,205 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रही है। वहीं वैगनआर की पिछले महीनें कुल मिलाकर 10,181 यूनिट की बिक्री हुई है, जो दिसंबर 2021 में बेचीं गई 19,728 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 48 प्रतिशत की गिरावट है।