अगस्त 2024 की बिक्री में टॉप 10 कारें – ब्रेज़ा, अर्टिगा, क्रेटा, पंच, स्कार्पियो, स्विफ्ट, नेक्सन

2022 maruti brezza-21
Pic Source: Biju K Balakrishnan

अगस्त 2024 में बेची गई टॉप 10 कारों की सूची में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 19,190 यूनिट के साथ पहले स्थान पर रही है

अगस्त 2024 में टॉप 10 कारों की बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 19,190 यूनिट के साथ सूची में पहले स्थान पर रही है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में ब्रेज़ा की 14,572 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 32 फीसदी की वृद्धि है। मारुति सुजुकी अर्टिगा 18,580 यूनिट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 12,315 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं हुंडई क्रेटा सूची में 16,762 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 13,832 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि है। हुंडई क्रेटा को इस साल की शुरुआत में अपडेट मिला था, जिसमें नया डिज़ाइन और नए फीचर्स जोड़े गए थे। कल ही कंपनी ने क्रेटा का नाइट एडिशन भी लॉन्च किया है।

मारुति सुजुकी वैगनआर ने अगस्त 2023 में बेची गई 15,578 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 16,450 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में चौथा स्थान हासिल किया है, जिसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं टाटा की पंच माइक्रो एसयूवी सूची में 15,643 यूनिट के साथ पाँचवे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 14,523 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 8 फीसदी की वृद्धि है।

tata punch_
Pic Source: Chamaraj Patil
अगस्त 2024 की बिक्री में टॉप 10 कारें अगस्त 2024 अगस्त 2023
1. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (32%) 19,190 14,572
2. मारुति सुजुकी अर्टिगा (51%) 18,580 12,315
3. हुंडई क्रेटा (21%) 16,762 13,832
4. मारुति सुजुकी वैगनआर (6%) 16,450 15,578
5. टाटा पंच (8%) 15,643 14,523
6. महिंद्रा स्कार्पियो (39%) 13,787 9,898
7. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (-31%) 12,844 18,653
8. मारुति सुजुकी बलेनो (-33%) 12,485 18,516
9. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (1.8%) 12,387 12,164
10. टाटा नेक्सन (53%) 12,289 8,049

वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो 39 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9,898 यूनिट के मुकाबले 13,787 यूनिट के साथ सूची में छटे  स्थान पर रही है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 31 प्रतिशत की गिरावट के साथ पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बेची गई 18,653 यूनिट की तुलना में पिछले महीने 12,844 यूनिट की बिक्री हुई है। हाल ही में नई पीढ़ी की स्विफ्ट ने बाजार में अपनी शुरुआत की थी।

नवीनतम स्विफ्ट में नई सुविधाओं के साथ अधिक प्रीमियम इंटीरियर मिलता है। साथ ही एक नया 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल हो गया है और इसे मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी बलेनो 12,485 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 18,516 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 33 फीसदी की गिरावट है।

maruti Fronx Velocity edition
Pic Source: Yatin Kotlia

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 12,387 यूनिट के साथ सूची में नौंवे स्थान पर रही है, जो जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 12,164 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 1.8 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टाटा नेक्सन को 12,289 यूनिट के साथ सूची में दसवां स्थान मिला है। कंपनी जल्द ही टाटा नेक्सन को सीएनजी में भी पेश करेगी।