भारत में 2021 में लॉन्च हुई टॉप 10 कारें – काइगर, सफारी, XUV700, पंच, कुशाक, एस्टर

mahindra-xuv700-delivery1

यहाँ उन टॉप 10 नई कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें 2021 में भारतीय बाजार में विभिन्न कंपनियों द्वारा लॉन्च किया गया है

कैलेंडर वर्ष 2021 में हमने अलग-अलग सेगमेंट में कई नए लॉन्च देखे हैं और यहाँ हमने उनमें से 10 कारों को सूचीबद्ध किया है। कार निर्माता इस साल मुख्य रूप से कॉम्पैक्ट और मध्यम आकार की एसयूवी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप सूची में अधिकांश एसयूवी शामिल हैं। हेल्थ क्राइसिस के बीच साल 2020 कारों की बिक्री के लिहाज से काफी निराशाजनक रहा, लेकिन 2021 में उद्योग पटरी पर आ गया है। हालाँकि मौजूदा दौर में एक बार फिर से सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है, लेकिन फिर भी बिक्री संतोषजनक रही है।

1. रेनो काइगर

भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट वर्तमान में हैचबैक सेगमेंट के बाद सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी वाला सेगमेंट है और अब लगभग हर कार निर्माता के पास एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। रेनो काइगर को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था, जिसे देश में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी होने का खिताब प्राप्त है। काइगर की कीमत वर्तमान में 5.64 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। फीचर्स के रूप में इसे वायरलेस स्मार्टफोन एप्लिकेशन, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पीएम 2.5 क्लीन एयर फिल्टर, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलते हैं।

2. टाटा सफारी

टाटा सफारी भी 2021 की सबसे बहुप्रतिक्षित कारों में से थी और यह मूलरूप से हैरियर पर आधारित तीन पंक्ति वाला एडिशन है, जो कि 6-सीटर व 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। फीचर्स के रूप में इसे 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार टेक, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरैमिक सनरूफ आदि मिलते हैं और यह केवल 2-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इसकी कीमत 14.99 लाख रूपए से लेकर 23.19 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

3. हुंडई अलकाजार

भारत में एसयूवी सेगमेंट में हुंडई का दबदबा बरकरार है और इसमें हुंडई ने अपने पोर्टफोलियो में अलकाजार एसयूवी को जोड़ा है। यह तीन पंक्ति वाली एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है। फीचर्स के रूप में इसे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरैमिक सनरूफ, फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर आदि मिलते हैं और यह 2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ दो इंजनों में आती है। भारत में इसकी कीमत 16.30 लाख रूपए से लेकर 20.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

4. स्कोडा कुशाक

स्कोडा ऑटो इंडिया ने जून 2021 में अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक को लॉन्च किया था और यह तैगुन के साथ अपने प्लेटफार्म, इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प साझा करती है। हालाँकि दोनों कारों में अगल स्टाइल देखने को मिलता है, लेकिन फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। इसे वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि मिलता है। इसकी कीमत 10.79 लाख रूपए से लेकर 17.99 लाख रूपए (एक्स-सोरूम) तक है।

5. फॉक्सवैगन तैगुन

फॉक्सवैगन तैगुन को भी देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में पेश किया गया है और यह 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। फीचर्स के रूप में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल आदि मिलता है और इसकी कीमत 10.54 लाख रूपए से लेकर 17.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

6. हुंडई आई20 एन लाइन

हुंडई आई20 एन लाइन मूलरूप से प्रीमियम हैचबैक आई20 का परफार्मेंस ओरिएंटेड एडिशन है और इसकी शुरूआती कीमत 9.84 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। यह कार रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले काफी स्पोर्टी है। फीचर्स के रूप में इसे कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, बोस साउंड सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट आदि मिलते हैं और यह 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है।

7. टाटा पंच

टाटा मोटर्स ने 2021 के फेस्टिव सीजन में पंच माइक्रो एसयूवी को लॉन्च किया था और इसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह कार दैनिक आवागमन के लिए बेहतर है और इसकी कीमत 5.48 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए से शुरू है। टाटा पंच 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और फीचर्स के रूप में इसे एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 90 डिग्री तक खुलने वाले दरवाजे, एनालॉग यूनिट के साथ 7.0 इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6-स्पीकर आदि मिलते हैं।

8. एमजी एस्टर

एमजी एस्टर अपने सेगमेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ लॉन्च होने वाली पहली कार है और इससे कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। एस्टर देश की पहली एआई-पावर्ड वाहन है और इसमें ड्राइवर-सहायता जैसी सुरक्षा सुविधाओं की एक लंबी सूची है। इस कार को 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है और इसकी कीमत 9.78 लाख रूपए से लेकर 17.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

9. महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 साल 2021 की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है और इसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी वेटिंग 18 महीने तक जा रही है। फीचर्स के रूप में इसे एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS), पैनोरैमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन आदि मिलते हैं और यह खरीददारों के लिए 5-सीटर व 7-सीटर सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है। इसे 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 12.49 लाख रूपए से लेकर 22.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

10. नई जेनरेशन मारुति सेलेरियो

भारत में मारूति सुजुकी सेलेरियो के नए जेनरेशन को 2021 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया गया था। इस कार को एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स के रूप में बड़ा बदलाव मिला है। इसे भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक होने का खिताब प्राप्त है, जो कि 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें ऑडियो और टेलीफोनी के लिए माउंटेड कंट्रोल के साथ एक नया थ्री-स्पोक टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, एक बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर और एक डिजिटल रेव काउंटर है। यह कार 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर डुअल जेट इंजन द्वारा संचालित है। इसकी कीमत 4.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।