भारत में 10-18 लाख रूपए की रेंज में आने वाली टॉप 10 कारें

maruti grand vitara-10

यहाँ उन 10 आगामी कारों को सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिन्हें भारत में अलग-अलग सेगमेंट व बॉडी टाइप में भारतीय बाजार में निकट भविष्य में लॉन्च किया जाएगा

भारतीय कार उद्योग दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है और यहाँ निकट भविष्य में कई नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। दरअसल भारत में 10 लाख रूपए से लेकर 18 लाख रूपए की रेंज में कारें बहुत लोकप्रिय हैं और मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ, महिंद्रा, सिट्रोएन जैसे कई निर्माता इस सेगमेंट में कई नए कारों को लॉन्च करेंगे।

1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के शीर्ष चार ग्रेड की कीमतों का खुलासा पहले ही कर दिया गया है, जबकि कंपनी शेष वेरिएंट की कीमतों का खुलासा आने वाले हफ्तों में करेगी। इस मिडसाइज़ एसयूवी को 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड और 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया गया है और बाद वाले वेरिएंट की शुरूआती कीमत लगभग 9.50 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है।

toyota hyryder-3

2. मारुति ग्रैंड विटारा

इस महीने मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा करेगी, जिसके 9.50 लाख रूपए से लेकर 19 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए होने की संभावना है। इसमें टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ काफी समानता है और यह ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस हाइब्रिड एसयूवी में 28 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है और इसे AWD  कॉन्फ़िगरेशन में भी पेश किया जाएगा।

3. नई जेनरेशन टोयोटा अर्बन क्रूजर

आने वाले महीनों में अर्बन क्रूजर के भी नए जेनरेशन को पेश किया जाएगा, जो कि मारूति सुजुकी ब्रेजा पर आधारित होगी और इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव मिलेंगे। यह कार 1.5-लीटर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह यूनिट फाइव-स्पीड एमटी व सिक्स-स्पीड एटी के साथ जुड़ा होगा।

toyota urban crusier brezza rival rendering-1

4. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना

हुंडई ने नई जेनरेशन वेर्ना की टेस्टिंग शुरू कर दी है और इसे संभवत: अगले साल बाजार में पेश किया जाएगा। इस मिडसाइज़ सेडान का डिज़ाइन नई एलांट्रा और सोनाटा से प्रेरित होगा और यह संभवतः मौजूदा इंजन विकल्पों द्वारा संचालित होती रहेगी। कार के इंटीरियर को भी एक बड़ा अपग्रेड मिलेगा।

5. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

अगले साल की शुरुआत में हुंडई फेसलिफ़्टेड क्रेटा को भी पेश करेगी। यह पहले से ही दक्षिण पूर्व एशियाई बाजार में बिक्री पर है और यह ब्रांड के नए सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन दर्शन का पालन करती है। इसमें नए डिज़ाइन वाला फ्रंट मिलता है, जबकि नई कार को ADAS सहित नई सुविधाएँ भी मिलेंगी, हालाँकि कार का पावरट्रेन विकल्प समान रहेगा।

hyundai creta facelift-2

6. नई एमजी ईवी

एमजी मोटर इंडिया अगले साल की पहली छमाही में Wuling Air EV पर आधारित एक नई किफायती इलेक्ट्रिक कार लाएगी, जिसे फिलहाल E230 का कोडनेम दिया गया है और इसकी कीमत लगभग 10-13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। इसका व्हीलबेस 2,010 मिमी हो सकता है और यह एक बार चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज दे सकती है। इसे 20 kWh से 25 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक मिल सकता है।

7. महिंद्रा एक्सयूवी400

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक की टेस्ट ड्राइव इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी, जबकि कीमत की घोषणा और डिलीवरी जनवरी 2023 में होगी। इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलेगी और इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा। यह कार 60+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ आएगी।

mahindra xuv400 ev-3

8. सिट्रोएन C3 ईवी

भारत के लिए सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार अगले साल लॉन्च की जाएगी और यह एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसके C3 हैचबैक के समान होने की संभावना है। हालाँकि अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि फ्रांसीसी निर्माता इस मॉडल को कैसे स्लाट करती है और इसकी कीमत क्या होगी, क्योंकि इसकी कीमत देश में इस इलेक्ट्रिक कार की सफलता तय करेगी।

9. किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस के फेसलिफ़्ट वर्जन को 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें अपग्रेड स्टाइलिंग और इंटीरियर की सुविधा होगी, जबकि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के जवाब में उपकरण सूची को अपडेट किया जाएगा। हालाँकि कार के पावरट्रेन के समान रहने की उम्मीद है।

Maruti-Suzuki-YTB-Baleno-Cross-Rendered

10. मारुति सुजुकी YTB

मारुति सुजुकी वाईटीबी बलेनो प्रीमियम हैचबैक का एसयूवी कूप वर्जन है और यह संभवतः हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो 2023 की शुरुआत में बिक्री पर जा सकती है, जबकि इसकी वैश्विक शुरुआत जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में होगी। यह कार 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन से लैस होगी।