अक्टूबर 2022 की बिक्री में टॉप 10 कारें – ऑल्टो, बलेनो, नेक्सन, क्रेटा, पंच, ब्रेज़ा

tata punch-37
Pic Source: Pradip Gophane

मारुति ऑल्टो की अक्टूबर 2022 में कुल 21,260 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेचीं गई 17,389 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि है

अक्टूबर 2022 के महीने में मारुति सुजुकी की ऑल्टो कुछ महीने पहले नई पीढ़ी K10 के आने के बाद बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है। एंट्री-लेवल हैचबैक की पिछले महीने 21,260 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2021 में इसी अवधि के दौरान इसकी 17,389 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि हुई है।

वहीं वैगनआर अक्टूबर 2022 में 17,945 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 12,335 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 45 प्रतिशत वृद्धि है। वहीं स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक ने पिछले महीने 17,231 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान इसकी 9,180 यूनिट की बिक्री हुई थी। जिसमें सालाना आधार पर 88 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है।

बलेनो प्रीमियम हैचबैक देश में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार थी, क्योंकि अक्टूबर 2021 में 15,573 यूनिट के मुकाबले पिछले महीनें इसकी 17,149 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार अपर 10 फीसदी की वृद्धि है। टाटा नेक्सन ने पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को पछाड़कर एसयूवी सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया और यह भारत में पाँचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी।

maruti baleno-37
Pic Source: Maitrik Patel
टॉप 10 कारें अक्टूबर 2022 अक्टूबर 2021
1. मारुति सुजुकी ऑल्टो (22%) 21,260 17,389
2. मारुति सुजुकी वैगनआर (45%) 17,945 12,335
3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (88%) 17,231 9,180
4. मारुति सुजुकी बलेनो (10%) 17,149 15,573
5. टाटा नेक्सन (36%) 13,767 10,096
6. मारुति सुजुकी डिजायर (53%) 12,321 8,077
7. हुंडई क्रेटा (84%) 11,880 6,455
8. टाटा पंच (30%) 10,982 8,453
9. मारुति सुजुकी एर्टिगा (-19%) 10,494 12,923
10. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (24%) 9,941 8,032

टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी की पिछले महीनें कुल मिलाकर 13,767 यूनिट की बिक्री हुई है, जो 2021 में इसी अवधि के दौरान 10,096 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। वहीं मारुति सुजुकी डिजायर 12,321 यूनिट की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 8,077 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 53 प्रतिशत की वृद्धि है।

हुंडई क्रेटा ने अत्यधिक माँग वाले मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में अपना वर्चस्व कायम रखा है क्योंकि पिछले महीने इसकी 11,880 यूनिट की बिक्री की गई थी। वहीं अक्टूबर 2021 में इसकी 6,455 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 84 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। टाटा को घरेलू स्तर पर पंच पेश किए एक साल हो गया है और यह टॉप 10 बिक्री चार्ट में एक आठवें स्थान पर रही है।

2022 Hyundai Creta Knight Editionमाइक्रो एसयूवी की पिछले महीने 10,982 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जबकि 2021 में इसी अवधि के दौरान इसकी 8,453 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 30 फीसदी की वृद्धि है। वहीं पिछले महीनें अर्टिगा 10,494 यूनिट की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही है। वहीं नई पीढ़ी की ब्रेज़ा ने 24 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 8,032 यूनिट के मुकाबले 9,941 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष दस में जगह बनाई है।