नवंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 कारें – वैगन आर, स्विफ्ट, ऑल्टो, नेक्सन, क्रेटा, सेल्टोस

Hyundai-Creta-7.jpg

नवंबर 2021 में मारूति सुजुकी वैगनआर 16,853 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

भारत में नवंबर 2021 में बेची गई टॉप 10 कारों की बिक्री की सूची आ गई है और बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट के बाद भी सूची में एक बार फिर से मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) का दबदबा रहा। नवंबर में बेची गई टॉप 10 कारों की सूची में 7 कारें मारूति सुजुकी की शामिल रही, जबकि 1 कार टाटा मोटर्स की, 1 कार हुंडई इंडिया और 1 कार किआ इंडिया इंडिया की शामिल रही।

नवंबर 2021 के महीने में मारुति सुजुकी वैगन आर लंबी अवधि के बाद बिक्री की सूची में पहले स्थान पर रही। इसके साथ ही यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनकर उभरी है। पिछले महीने भारत में वैगनआर की कुल मिलाकर 16,853 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 16,256 यूनिट के मुकाबले 3.6 प्रतिशत की वृद्धि है।

सूची में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 14,568 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। हालांकि नवंबर 2020 में बेची गई 18,498 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 21 प्रतिशत की गिरावट हुई है। इसी तरह तीसरे स्थान पर रहने वाली मारुति सुजुकी ऑल्टो की नवंबर 2021 में सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,812 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 15,321 यूनिट का था।

टॉप 10 कारें नवंबर 2021 नवंबर 2020
1. मारुति वैगनआर (3.6%) 16,853 16,256
2. मारुति स्विफ्ट (-21%) 14,568 18,498
3. मारुति ऑल्टो (-9.8%) 13,812 15,321
4. मारुति विटारा ब्रेज़ा (37.2%) 10,760 7,838
5. हुंडई क्रेटा (-14.2%) 10,300 12,017
6. मारुति बलेनो (-44.4%) 9,931 17,872
7. टाटा नेक्सॉन (63.2%) 9,831 6,021
8. मारुति ईको (-14.4%) 9,571 11,183
9. मारुति एर्टिगा (-8.4%) 8,752 9,557
10. किआ सेल्टोस (-5.9%) 8,659 9,205

वहीं मारुति विटारा ब्रेज़ा की 10,760 यूनिट बेची गई है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 7,838 यूनिट के मुकाबले 37.2 फीसदी की वृद्धि है। ब्रेजा अपनी इस बिक्री के साथ न केवल अपने सेगमेंट की, बल्कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर भी उभरी है। कंपनी अगले साल की शुरूआत में ब्रेजा के नए जेनरेशन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

सूची में पांचवा स्थान हुंडई क्रेटा को 10,300 यूनिट की बिक्री के साथ मिला है। हालांकि नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 12,017 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत की गिरावट है। इसी तरह मारुति सुजुकी बलेनो 9,931 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में छठवें स्थान पर रही, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 17,872 यूनिट के मुकाबले 44.4 प्रतिशत की गिरावट है।टाटा नेक्सन ने बिक्री के मामले में एक बार फिर से अपना दम दिखाया है और यह 9,831 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही। इसके मुकाबले नवंबर 2020 में यह बिक्री 6,021 यूनिट की थी, जो कि सालाना आधार पर 63.2 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। वहीं मारुति ईको की नवंबर 2021 में 14.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,571 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि नवंबर 2020 में इसकी 11,183 यूनिट बेची गई थी।

सूची में मारुति सुजुकी एर्टिगा को 8,752 यूनिट की बिक्री के साथ नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। हालांकि नवंबर 2020 में यह इसकी 9,557 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि 8.4 फीसदी गिरावट है। वहीं सूची में आखिरी स्थान किआ सेल्टोस को मिला है और नवंबर 2021 में इसकी 8,659 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि सेल्टोस की नवंबर 2020 में 9,205 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 5.9 प्रतिशत की गिरावट है।