मई 2022 की बिक्री में टॉप 10 कारें – वैगनआर, नेक्सन, बलेनो, एर्टिगा, क्रेटा, ब्रेज़ा

tata nexon-11
Pic Source:Sachin

मई 2022 में मारूति सुजुकी वैगनआर की 16,814 यूनिट की बिक्री हुई है, जो मई 2021 में बेची गई 2,086 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 706 फीसदी की वृद्धि है

भारत में मई 2022 में बेचीं गई टॉप 10 कारों की सूची में 8 मॉडल मारूति सुजुकी के शामिल रहे, जबकि 1 कार टाटा मोटर्स और 1 कार हुंडई की शामिल रही है। मई 2022 में मारूति वैगनआर 16,814 यूनिट के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जो कि मई 2021 में बेची गई 2,086 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 706 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने हाल ही ही में वैगनआर के अपडेट वर्जन को भी लॉन्च किया था।

वहीं टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन ने एक बार फिर से नया कारनामा किया है और इस बार यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 14,614 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेचीं गयी 6,439 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 127 फीसदी की मजबूत वृद्धि है। वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट को सूची में तीसरा स्थान मिला है और पिछले महीने इसकी 14,133 यूनिट की बिक्री हुई है।

वहीं कंपनी ने मई 2021 में इसकी 7,005 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 102 फीसदी कि वृद्धि है। वहीं मई 2022 में बलेनो की बिक्री में सालाना आधार पर 191 फीसदी कि वृद्धि हुई और पिछले महीने इसकी 13,970 यूनिट कि बिक्री हुई है, जबकि मई 2021 में यह आंकड़ा 4,803 यूनिट का था। बलेनो को भी हाल ही में फेसलिफ्ट अपडेट मिला है और इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं।

maruti baleno facelift-16

टॉ़प 10 मॉडल मई 2022 मई 2021
1. मारूति सुजुकी वैगनआर (706%) 16,814 2,086
2. टाटा नेक्सन (127%) 14,614 6,439
3. मारुति स्विफ्ट (102%) 14,133 7,005
4. मारुति बलेनो (191%) 13,970 4,803
5. मारूति सुजुकी ऑल्टो (302%) 12,933 3,220
6. मारूति सुजुकी एर्टिगा (354%) 12,226 2,694
7. मारूति सुजुकी डिजायर (99%) 11,603 5,819
8. हुंडई क्रेटा (46%) 10,973 7,527
9. मारूति सुजुकी ईको (856%) 10,482 1,096
10. मारुति विटारा ब्रेज़ा (289%) 10,312 2,648

वहीं मारूति सुजुकी ऑल्टो को टॉप 10 की सूची में पाँचवा स्थान मिला है और कंपनी ने पिछले महीने इस छोटी हैचबैक की 302 फीसदी की वृद्धि के साथ 12,933 यूनिट की बिक्री की है, जबकि मई 2021 में इसकी 3,220 यूनिट की बिक्री हुई थी। मारुति इस साल ऑल्टो के नए जनरेशन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं मई 2022 में हाल ही में लॉन्च हुई एर्टिगा के अपडेट वर्जन का फायदा कंपनी को स्पष्ट तौर पर मिला है।

पिछले महीने एर्टिगा टॉप 10 की सूची में छटवें स्थान पर रही है और इसकी 12,226 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि के 2,694 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 354 फीसदी की वृद्धि है। वहीं मारूति सुजुकी ने मई 2022 में डिजायर सेडान की 11,603 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 5,819 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 99 फीसदी की वृद्धि है।

2022 Hyundai Creta Knight Editionवहीं हुंडई ने मई 2022 में क्रेटा की कुल मिलाकर 10,973 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 7,527 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 46 फीसदी की वृद्धि है। हाल ही में कंपनी ने क्रेटा नाईट एडिशन को भी लॉन्च किया है, जबकि क्रेटा फेसलिफ्ट भी पाइपलाइन में है। मई 2022 में मारूति सुजुकी ईको सूची में नौवें स्थान पर रही है और इसकी 10,482 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि मई 2021 में यह आंकड़ा 1,096 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 856 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा को सूची में अंतिम स्थान मिला है और कंपनी ने पिछले महीने इसकी 10,312 यूनिट की बिक्री की है, जो मई 2021 में बेची गई 2,648 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 289 फीसदी की वृद्धि है। वहीं 30 जून 2022 को कंपनी विटारा ब्रेजा के नए जेनरेशन को भी लॉन्च करने जा रही है, जिसे सिर्फ ब्रेज़ा के नाम से लॉन्च किया जाना है।