भारत में सबसे ज्यादा छूट के साथ उपलब्ध टॉप 10 कारें – हैरियर, कुशाक, कंपास, कोना

tata harrier-6

नवंबर 2022 में अल्टूरस G4 की खरीद पर 2.20 लाख रुपए की नकद छूट, 20,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है

अगर दिवाली पर आप कार खरीददारी करने से चूक गए हैं, तो अभी भी आपके पास कारों को खरीदने का सुनहरा मौका है। दरअसल इस महीने भी कई कार निर्माता कंपनी अपनी कारों की खरीद पर भारी छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद ऑफर, एक्सेंचज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ बैंक ऑफर, मुफ्त एसेसरीज व लॉयल्टी बोनस आदि शामिल है।

नवंबर 2022 के महीने में महिंद्रा अपनी अल्टूरस G4 की खरीद पर सबसे ज्यादा 2.20 लाख रुपये की नकद छूट की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही 20,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस सहित कुल मिलाकर 3,01,500 रूपए तक की आकर्षक छूट उपलब्ध है।

इसी प्रकार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की खरीद पर 1 लाख रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए जेनरेशन को निकट भविष्य में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं इस महीने स्कोडा कुशाक मिडसाइज एसयूवी पर भी 1 लाख रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है, जिसमें चार साल का सर्विस पैकेज और HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 25,000 रूपए की अतिरिक्त छूट उपलब्ध है।

hyundai kona electric-9
Pic Source: Adv Shukkur

स्कोडा कुशाक की तरह इसके भाई फॉक्सवैगन तैगुन की खरीद पर भी 80,000 रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं जीप कम्पास पर भी समान 80,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। इस महीने महिंद्रा एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी को 32,000 रुपये तक की नकद छूट, 18,000 रूपए की मुफ्त एसेसरीज के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस पर 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

होंडा भी इस महीने अपनी WR-V को 30,000 रूपए की नकद छूट या 36,144 रूपए की मुफ्त एसेसरीज के साथ पेश कर रही है। इसके साथ ही इस कार पर 17,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस उपलब्ध है। यह कार जैज के प्लेटफॉर्म पर आधारित है और होंडा अगले साल भारत में दो नई कारें कॉम्पैक्ट एसयूवी व मिड साइज एसयूवी के रूप में लॉन्च कर सकती है।

Honda WR-Vटाटा मोटर्स भी हैरियर व सफारी को 30,000 रुपये की नकद छूट और 30,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश कर रही है। हैरियर पर 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है, जो सफारी पर नहीं है। लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर निसान किक्स है, जिसे 20,000 रूपए की नकद छूट और 6.99 प्रतिशत के फाइनेंस स्कीम के साथ पेश किया जा रहा है, जबकि कार की खरीद पर एक्सचेंज बोनस व कॉर्पोरेट छूट के तहत क्रमशः 30,000 रूपए और 10,000 रूपए का लाभ मिल रहा है।