फरवरी 2024 की बिक्री में टॉप 10 कारें – वैगनआर, पंच, बलेनो, क्रेटा, स्कार्पियो, फ्रोंक्स

tata punch-42

Pic Source: Dhairyashil Subhash Maske

फरवरी 2024 में मारुति सुजुकी वैगनआर 19,412 यूनिट के साथ शीर्ष पर रही, वहीं बेची गई टॉप 10 कारों की सूची में 6 एसयूवी शामिल रही हैं

फरवरी 2024 में बेची गई टॉप कारों की सूची में 6 एसयूवी शामिल रही। हालाँकि मारुति सुजुकी वैगनआर ने सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बेची गई 16,889 यूनिट के मुकाबले पिछले महीनें इसकी 19,412 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है।

वहीं टाटा पंच पिछले महीने 18,438 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान बेची गई 11,169 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। बलेनो प्रीमियम हैचबैक 18,592 यूनिट की तुलना में 17,517 यूनिट के साथ 6 प्रतिशत की सालाना गिरावट के साथ तीसरे स्थान पर रही।

मारुति सुजुकी डिजायर फरवरी 2024 में देश में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली यात्री कार थी, क्योंकि 16,798 यूनिट के मुकाबले 15,837 यूनिट की बिक्री की गई है। जिसमें सालाना आधार पर 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। डिजायर के साथ-साथ इसकी हैचबैक स्विफ्ट आने वाले महीनों में एक बड़े अपडेट के साथ लॉन्च होंगी, क्योंकि उन्हें एक्सटीरियर बदलाव और एक नए पावरट्रेन के साथ अधिक प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा।

Pic Source: Maitrik Patel
टॉप 10 कारें फरवरी 2024 फरवरी 2023
1. मारुति सुजुकी वैगनआर (15%) 19,412 16,889
2. टाटा पंच (65%) 18,438 11,169
3. मारुति सुजुकी बलेनो (-6%) 17,517 18,592
4. मारुति सुजुकी डिजायर (-6%) 15,837 16,798
5. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 15,765 15,787
6. मारुति सुजुकी अर्टिगा (140%) 15,519 6,472
7. हुंडई क्रेटा (47%) 15,276 10,421
8. महिंद्रा स्कार्पियो (117%) 15,051 6,950
9. टाटा नेक्सन (3%) 14,395 13,914
10. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 14,168  –

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा लगभग सपाट वृद्धि के साथ 15,787 यूनिट के मुकाबले 15,765 यूनिट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही, जबकि मारुति सुजुकी अर्टिगा की 6,472 यूनिट के मुकाबले 15,519 इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई है, जिसमें सालाना आधार पर 140 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। वहीं हुंडई क्रेटा 15,276 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर रही।

हाल ही में फेसलिफ्ट की गई मिडसाइज एसयूवी ने साल-दर-साल 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि फरवरी 2023 में इसकी 10,421 यूनिट की बिक्री हुई थी। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की पिछले महीने कुल 15,051 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 6,950 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 117 फीसदी की वृद्धि है।

Pic Source: Sitikantha Chakra

वहीं टाटा नेक्सन 3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 13,914 यूनिट के मुकाबले 14,395 यूनिट के साथ सूची में नौवें स्थान पर रही। वहीं मारुति की फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप 14,168 यूनिट के साथ सूची में दसवें स्थान पर रही।