दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 कारें – वैगनआर, स्विफ्ट, नेक्सन, एर्टिगा, वेन्यू

Maruti Suzuki Swift

दिसंबर 2021 में 19,729 यूनिट की बिक्री के साथ मारूति सुजुकी वैगनआर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग इन दिनों सेमीकंडक्टर की वैश्विक समस्या से जूझ रहा है और कई कार निर्माता कंपनियों ने अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। हालाँकि कुछ ऐसे भी निर्माता रहे, जिन्होंने अपनी बिक्री में उल्लेखनीय आंकड़े दर्ज किए है। दिसंबर 2021 में बेची गई टॉप 10 कारों की बात करें तो मारूति सुजुकी वैगनआर 19,729 की बिक्री के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

इसके मुकाबले वैगनआर की दिसंबर 2020 में 17,684 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 11.5 फीसदी की वृद्धि है। दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी स्विफ्ट 15,661 यूनिट के साथ देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। हालाँकि इस हैचबैक की बिक्री में सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है, क्योंकि दिसंबर 2020 में स्विफ्ट की 18,131 यूनिट की बिक्री हुई थी।

दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी बलेनो 14,458 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। हालांकि दिसंबर 2020 में बलेनो की 18,030 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 19.8 फीसदी की गिरावट है, जबकि टाटा मोटर्स ने पिछले महीने देश में नेक्सन की 12,899 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 6,835 यूनिट के मुकाबले 88.7 फीसदी की वृद्धि है।Tata Nexon Dark Edition-5यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह पहला मौका है जब टाटा नेक्सन की मासिक बिक्री का आंकड़ा 12,000 यूनिट के पार हुआ है। सूची में मारूति सुजुकी की लोकप्रिय एमपीवी एर्टिगा 11,840 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 9,177 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि है।

Top 10 Cars In December December 2021 December 2020
1. मारूति सुजुकी वैगनआर (11.5%) 19,729 17,684
2. मारूति सुजुकी स्विफ्ट (-13.6%) 15,661 18,131
3. मारूति सुजुकी बलेनो (-19.8%) 14,458 18,030
4. टाटा नेक्सन (88.7%) 12,899 6,835
5. मारूति सुजुकी एर्टिगा (29%) 11,840 9,177
6. मारूति सुजुकी ऑल्टो (-38.4%) 11,170 18,140
7. मारूति सुजुकी डिजायर (-23.3%) 10,633 13,868
8. हुंडई वेन्यू (-15.8%) 10,360 12,313
9. मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (-22.2%) 9,531 12,251
10. मारूति सुजुकी ईको (-18.2%) 9,165 11,215

मारूति सुजुकी ऑल्टो की दिसंबर 2021 में 11,170 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 18,140 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 38.4 फीसदी की गिरावट है, वहीं मारूति सुजुकी डिजायर की दिसंबर 2021 में 23.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,633 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले दिसंबर 2020 में डिजायर की 13,868 यूनिट बिकी थी।Maruti Ertigaइसी तरह हुंडई वेन्यू की 15.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,360 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में 12,313 यूनिट थी। वहीं मारूति विटारा ब्रेजा की 22.2 फीसदी गिरावट के साथ 9,531 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में 12,251 यूनिट थी। इसके अलावा दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी ईको की 9,165 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 11,215  यूनिट के मुकाबले 18.2 प्रतिशत की गिरावट है।