मई 2022 में निर्यात की गई टॉप 10 कारें – स्विफ्ट, ब्रेज़ा, डिजायर, सोनेट, वेर्ना, सिटी

maruti baleno facelift-15

मई 2022 में मारूति सुजुकी स्विफ्ट की 6,347 यूनिट का निर्यात किया गया है, जो मई 2021 में निर्यात हुई 1,116 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 468.73 फीसदी की वृद्धि है

भारत में अपना कारोबार कर रही विभिन्न कार निर्माता कंपनियों ने मई 2022 में निर्यात की गई कारों के आंकड़े को जारी कर दिया है और इसमें सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। मई 2022 में मारूति सुजुकी स्विफ्ट 6,347 यूनिट के साथ भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार बनकर उभरी है, जो मई 2021 में निर्यात हुई 1,116 यूनिट के मुकाबले 468.73 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं निसान सनी मई 2022 में 5,062 यूनिट के साथ निर्यात के मामले में दूसरे स्थान पर रही है, जो मई 2021 में निर्यात की गई केवल 6 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 84266.67 फीसदी की शानदार वृद्धि है। हालाँकि यहाँ यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि पिछले साल मई 2021 में देश में हेल्थ क्राइसिस के कारण कारों की बिक्री और निर्यात दोनों प्रभावित हुआ था। इसलिए निर्यात के आकड़ों में वद्धि होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है।

मई 2022 में मारूति सुजुकी की विटारा ब्रेज़ा 4,473 यूनिट के निर्यात के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जो मई 2021 में निर्यात हुई 489 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 814.72 फीसदी की वृद्धि है, वहीं मारूति सुजुकी ने पिछले महीने बलेनो की 4,214 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा है, जो मई 2021 में निर्यात की गई 2,531 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 66.50 फीसदी की वृद्धि है।

maruti swift-2

टाप 10 मॉडल मई 2022 मई 2021
1. मारूति सुजुकी स्विफ्ट  (468.73%) 6,347 1,116
2. निसान सनी (84266.67%) 5,062 6
3. मारूति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (814.72%) 4,473 489
4. मारूति सुजुकी बलेनो (66.50%) 4,214 2,531
5. मारूति सुजुकी एसप्रेसो (80.27%) 3,692 2,048
6. मारूति सुजुकी डिजायर (8111%) 3,672 1,737
7. किआ सोनेट (35.20%) 3,326 2,460
8. हुंडई वेर्ना (102.57%) 2,838 1,401
9. फॉक्सवैगन वेंटो (-11.88%) 2,456 2,787
10. होंडा सिटी (1008.33%) 1,995 180

इसी प्रकार मारूति सुजुकी एस प्रेसो की मई 2022 में 3,692 यूनिट का निर्यात हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि में निर्यात हुई 2,048 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 80.27 फीसदी की वृद्धि है। वहीं मारूति सुजुकी डिजायर की पिछले महीने 3,672 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया है, जो मई 2021 में निर्यात हुई 1,737 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 111.40 फीसदी की वृद्धि है।

किआ ने मई 2022 में सोनेट की 3,326 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया है, जो मई 2021 में निर्यात की गई 2,460 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 35.20 फीसदी की वृद्धि है, वहीं हुंडई ने मई 2022 में वेर्ना सेडान की 2,838 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा है, जो मई 2021 में निर्यात हुई 1,401 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 102.57 प्रतिशत की वृद्धि है।

honda city hybrid-16इसी प्रकार फॉक्सवैगन ने मई 2022 में वेंटो की 2,456 यूनिट को निर्यात किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि में निर्यात हुई 2,787 यूनिट के मुकाबले 11.88 फीसदी की गिरावट है। वहीं होंडा ने मई 2022 में सिटी सेडान की 1,995 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया है, जो मई 2021 में निर्यात हुई 180 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1008.33 फीसदी की वृद्धि है।