मार्च 2022 में निर्यात की गई टॉप 10 कारें – डिजायर, स्विफ्ट, सेल्टोस, एर्टिगा, सोनेट

kia seltos

मार्च 2022 में मारुति सुजुकी डिजायर की 6,578 यूनिट का निर्यात हुआ है, जो मार्च 2021 में 1,223 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 437.86 प्रतिशत की वृद्धि है

मार्च 2022 में भारतीय बाजार में कारोबार कर रही विभिन्न कार निर्माताओं ने कुल मिलाकर 61,270 यूनिट यात्री कारों को विदेशी बाजारों में निर्यात किया है, जो मार्च 2021 में निर्यात की गई 39,592 य़ूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 54.75 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले महीने मारुति सुजुकी डिजायर 6,578 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली कार रही है, जो मार्च 2021 में निर्यात हुई 1,223 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 437.86 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी तरह मारूति सुजुकी स्विफ्ट 4,962 यूनिट के साथ सूची में दूसरे नंबर पर रही है, जो मार्च 2021 में निर्यात की गई 1,367 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 262.98 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं फॉक्सवैगन वेंटो पिछले महीने 4,484 यूनिट के निर्यात के साथ तीसरे स्थान पर रही है, जो मार्च 2021 में निर्यात की गई 1,485 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 201.95 प्रतिशत की वृद्धि है।

निसान इंडिया ने मार्च 2022 में सनी की 4,280 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया है, जो मार्च 2021 में निर्यात की गई 4,941 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 13.38 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं किआ ने सेल्टोस की 3,300 यूनिट का निर्यात किया है, जो पिछले साल के इसी महीने में निर्यात किए गए 3,039 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8.59 फीसदी की वृद्धि है।maruti swift-2

टॉप 10 मॉडल मार्च 2022 मार्च 2021
1. मारूति सुजुकी डिजायर (437.86) 6,578 1,223
2. मारूति सुजुकी स्विफ्ट (262.98) 4,962 1,367
3. फॉक्सवैगन वेंटो (201.95) 4,484 1,485
4. निसान सनी (-13.38) 4,280 4,941
5. किआ सेल्टोस (8.59)  3,300 3,039
6. मारूति सुजुकी एस-प्रेसो (13.89) 3,050 2,678
7. मारूति सुजुकी एर्टिगा (600.26) 2,717 388
8. हुंडई वेर्ना (56.09) 2,282 1,462
9. किआ सोनेट (34.79) 2,154 1,598
10. रेनो काइगर 1,993

इसी तरह मारूति सुजुकी एस-प्रेसो की मार्च 2022 में 3,050 यूनिट का निर्यात हुआ है, जो मार्च 2021 में निर्यात की गई 2,678 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 13.89 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं मारूति सुजुकी एर्टिगा 2,717 यूनिट के साथ सातवें नंबर रही है, जो मार्च 2021 में निर्यात की गई 388 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 600.26 फीसदी की भारी वृद्धि है।

हाल ही मारुति ने घरेलू बाजार में एर्टिगा को अपडेट दिया है और अब यह एक नए पेट्रोल इंजन, पैडल शिफ्टर के साथ छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और कई नई सुविधाओं के साथ आती है। इसके नए वर्जन की कीमत 8.35 लाख रूपए से लेकर 12.79 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं हुंडई ने पिछले महीने वेर्ना की कुल 2,282 यूनिट का निर्यात किया है, जो मार्च 2021 में निर्यात किए गए 1,462 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 56.09 प्रतिशत की वृद्धि है।Hyundai Vernaइसी तरह किआ सोनेट 2,154 यूनिट के निर्यात के साथ नौवें नंबर पर रही है, जो मार्च 2021 में निर्यात की गई 1,598 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 34.79 प्रतिशत की वृद्धि है। खबरों की मानें तो किआ इंडिया इस साल भारत में सोनेट के सीएनजी वर्जन को भी पेश कर सकती है, जो संभवतः 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा। वहीं रेनो काइगर मार्च 2022 में कुल मिलाकर 1,993 यूनिट के निर्यात के साथ दसवें स्थान पर रही है।