दिसंबर 2021 में निर्यात की गई टॉप 10 कारें – डिजायर, बलेनो, क्रेटा, सेल्टोस, ब्रेज़ा, स्विफ्ट

kia Seltos Xline

डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान दिसंबर 2021 के महीने में 6,214 यूनिट और 174.59 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ निर्यात बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही

भारत में अपना कारोबार कर रही सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने निर्यात के आंकड़ों को जारी कर दिया है और दिसंबर 2021 में भारत से कुल 55 कारों की 54,846 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया था, जो कि दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 57,050 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 3.86 फीसदी की मामूली गिरावट है।

दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी डिजायर 6,214 यूनिट के साथ भारत से सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार रही, जो कि दिसंबर 2020 में विदेशी बाजारों में भेजी गई 2,263 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 174.59 फीसदी की शानदार वृद्धि है। वहीं मारूति सुजुकी बलेनो की पिछले महीने 4,865 यूनिट का निर्यात किया गया था, जो दिसंबर 2020 के 2,357 यूनिट के मुकाबले 106.41 फीसदी की वृद्धि है।

इसी तरह हुंडई क्रेटा 4,649 यूनिट के साथ तीसरी सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार रही, लेकिन यह दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 5,647 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17.67 प्रतिशत की गिरावट है। इसी तरह पिछले महीने हुंडई वेर्ना की 4,084 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा गया था, जो कि दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 7,301 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 44.06 फीसदी की गिरावट है।Maruti Dzire-2

टॉप 10 मॉडल दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. मारूति सुजुकी डिजायर (174.59%) 6,214 2,263
2. मारूति सुजुकी बलेनो (106.41%) 4,865 2,357
3. हुंडई क्रेटा (-17.67%)  4,649 5,647
4. हुंडई वेर्ना (-44.06%) 4,084 7,301
5. फॉक्सवैगन वेंटो (107.26%) 3,341 1,612
6. निसान सनी (-57.97%) 3,319 7,897
7. हुंडई ग्रैंड आई10 (-10.83%) 3,089 3,464
9. किआ सेल्टोस (-11.11%) 2,568 2,889
8. मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा (600.95%) 2,208 315
10. मारूति सुजुकी स्विफ्ट (47.83%) 2,080 1,407

दिसंबर 2021 में फॉक्सवैगन वेंटो 3,341 यूनिट के साथ भारत की पांचवीं सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार रही, जो दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 1,612 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 107.26 फीसदी की वृद्धि है, जबकि निसान सनी 3,319 यूनिट के छठवें स्थान पर रही, जो दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 7,897 यूनिट के मुकाबले 57.97 प्रतिशत की गिरावट है।

वहीं पिछले महीने हुंडई ग्रैंड आई10 की 3,089 यूनिट निर्यात की गई थी, जो दिसंबर 2020 के 3,464 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 10.83 फीसदी की गिरावट है, जबकि किआ सेल्टोस की दिसंबर 2021 में 2,568 यूनिट निर्यात की गई, जो दिसंबर 2020 में भेजी गई 2,889 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 11.11 प्रतिशत की गिरावट है।2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा 2,208 यूनिट के साथ निर्यात के मामले में नौवें नंबर रही है, जो कि दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 315 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 600.95 फीसदी की शानदार वृद्धि है। वहीं मारूति सुजुकी स्विफ्ट 2,080 यूनिट के साथ दसवें नंबर पर रही, जो कि दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 1,407 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 47.83 फीसदी की वृद्धि है।