65,000 रूपए के अंदर उपलब्ध भारत की टॉप 10 BS6 बाइक

Hero Splendor

यहां हम भारत की उन 10 सबसे सस्ती BS6 बाइक्स के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें आप 65,000 रूपए तक की कीमत में खरीद सकते हैं

भारत में 1 अप्रैल 2020 से नया बीएस6 उत्सर्जन मानदंड लागू हो गया है और इसलिए कई निर्माताओं ने अपनी बाइक को बीएस6 में अपग्रेड करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है, जिसके कारण बाइक की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। ऐसे में हर वो व्यक्ति जो बाइक खरीदने का इच्छुक हो उसके लिए बजट वाली बीएस6 बाइक के बारे में जानकारी जुटाना मुश्किल सा है। इसलिए हम अपने इस लेख में आपको भारत की 10 ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 65,000 रूपए के अंदर हैं और बीएस6 मानकों को भी पूरा करती हैः

भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती कम्यूटर बाइक्स के मामले में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर है और हीरो स्प्लेंडर प्लस हमारे बाजार में सबसे लोकप्रिय नाम है। हीरो मोटोकॉर्प ने वित्त वर्ष 2019-20 में इस बाइक की 20 लाख यूनिट की बिक्री की है, जो कि किफायती कीमत, फ्यूल इफीशिएंस इंजन और प्रतिष्ठित स्प्लेंडर नामटैग के साथ लोगों के लिए उपलब्ध है।

हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट इस बाइक का सबसे प्रीमियम एडिशन है, जिसकी आइडल स्टार्ज/स्टाप टेक्नोलाजी फ्यूल इकोनमी को ज्यादा बेहतर बनाने में मदद करता है! कंपनी की लिस्ट में हीरो HF डिलक्स का भी नाम है। इस बाइक में i3Sतकनीक मिलती है, जबकि अगर आप कुछ और की तलाश में हैं , तो आपके लिए पैशन प्रो 110 का भी विकल्प है।

अगर आप हीरो के अलावा अन्य बाइक की तलाश रहे हैं , तो आपके पास बजाज सीटी 110 का भी एक सही विकल्प है। यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती BS6 मोटरसाइकिल है। हालांकि इस बाइक का स्टाइल थोडा पुराना है, लेकिन यह आपके लिए बुरा नहीं है।

इसके अलावा अगर आप कोई किफायती बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बजाज प्लेटिना का भी विकल्प उपलब्द है। प्लेटिना संभवतः भारत की सबसे किफायती फ्यूल इकोनमी वाली बाइक है। आपके लिए प्लेटिना का एच-गियर ऑप्शन भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

Models Engine Size Max Power and Torque Price (ex-showroom, New Delhi)
Hero Splendor Plus 97.2cc 8.02 PS/8.05Nm Rs. 60,310
Bajaj CT 110 115.45cc 8.6 PS/9.81 Nm Rs. 48,704 to Rs. 51,520
TVS Radeon 109.7cc 8.2 PS/8.7 Nm Rs. 59,742 to Rs. 65,742
Bajaj Platina 110 H-Gear 115.45cc 8.6 PS/9.81 Nm Rs. 62,899
TVS Star City Plus 109.7cc 8.2 PS/8.7 Nm Rs. 62,784 to Rs. 63,284
Hero Passion Pro 110 (Drum brake) 113.2cc 9.14 PS/9.79 Nm Rs. 65,750
Honda CD110 Dream 109.51cc 8.79 PS/9.30 Nm Rs. 65,505
Hero HF Deluxe i3s 97.2cc 8.02 PS/8.05Nm Rs. 58,100
Hero Splendor iSmart 110 (Drum brake) 113.2cc 9.1 PS/9.89 Nm Rs. 65,672
TVS XL100 99.7cc 4.4 PS/6.5 Nm Rs. 44,294 to Rs. 46,114

बजाज और हीरो के अलावा टीवीएस भी सस्ती कीमत पर कुछ शानदार बाइक बेचती है, जिसमें स्टार सिटी प्लस प्रमुख उदाहरण है। इस बाइक का एक ज्यादा किफायती सिबलिंग है, जिसे Radeon कहा जाता है। ये दोनों बाइक्स समान 110cc का इंजन  एक दूसरे से शेयर करती हैं।

विकल्प के तौर पर आप होंडा बाइक्स का भी चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि होंडा के पोर्टपोलियो में CD110 ड्रीम नाम की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। इस बाइक के साथ विश्वसनीय इंजन है। इस मार्केट स्पेस में एक और विकल्प टीवीएस XL100 उपलब्ध है। हालाँकि यह मोटरसाइकिल की परिभाषा से बहुत दूर है और यह छोटे व्यवसायों, दुकानों और कोरियर सर्विस के लिए बेहतर है।