मार्च 2021 की बिक्री में टॉप 10 मोटरसाइकिल – Splendor से लेकर Apache तक

TVS Apache RTR 200 4V single channel ABS

मार्च 2021 की बिक्री में हीरो स्प्लेंडर बिक्री के मामले में HF डीलक्स, CB शाइन, प्लेटिना, पल्सर जैसी बाइक से आगे रही और टॉप 10 की लिस्ट का नेतृत्व किया

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने मार्च 2021 के महीने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर (Hero Splendor) की 2,80,090 यूनिट की बिक्री की है, जो कि लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही। स्पलेंडर की बिक्री मार्च 2020 की इसी अवधि के दौरान 1,43,736 यूनिट थी, जो सालाना आधार पर 94.8 प्रतिशत की वृद्धि है।

हीरो की एक और एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल HF डिलक्स (Hero HF Deluxe) की मार्च 2021 में 1,44,505 यूनिट बेची गई, जबकि मार्च 2020 में इस मोटरसाइकिल की 1,14,969 यूनिट बेची गई थी जो कि सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं लिस्ट में तीसरा स्थान होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) को 1,17,943 यूनिट के साथ प्राप्त हुआ।

मार्च 2020 की इसी अवधि में सीबी शाइन की 86,633 यूनिट की बिक्री हुई थी, इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बजाज की एंट्री लेवल मोटरसाइकिल प्लेटिना (Bajaj Platina) इस बार आश्चर्यजनक रूप से 69,025 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 21,264 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 225 प्रतिशत की भारी वृद्धि है।

Hero Splendor-2

Top 10 Most Sold Bikes (YoY) March 2021 Sales March 2020 Sales
1. Hero Splendor (94.8%) 2,80,090 1,43,736
2. Hero HF Deluxe (25.6%) 1,44,505 1,14,969
3. Honda CB Shine (36%) 1,17,943 86,633
4. Bajaj Platina (225%) 69,025 21,264
5. Bajaj Pulsar 125 (179%) 41,956 15,059
6. TVS Apache (52%) 33,162 21,764
7. Hero Glamour (155%) 32,371 12,713
8. RE Classic 350 (30%) 31,694 24,304
9. Hero Passion (70%) 30,464 17,937
10.Bajaj Pulsar 150 (22%) 29,556 24,305

मार्च 2021 में बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) की बिक्री में 179 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसकी 41,956 यूनिट की बिक्री हुई है। इसके मुकाबले पिछले साल मार्च में इस मोटरसाइकिल की 15,059 यूनिट बेची गई थी, जबकि टीवीएस अपाचे (TVS Apache) की बिक्री में 52 फीसदी की वृद्धि देखी गई और इसकी 33,162 यूनिट की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 21,764 य़ूनिट का था।

हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) की बिक्री में मार्च 2021 में सालाना आधार पर 155 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने मार्च में ग्लैमर की 32,371 यूनिट बेची, जबकि पिछले साल मार्च 2020 में इसकी 12,713 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक (RE Classic 350) की 31,694 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 24,304 यूनिट थी। इस तरह इसमें सालाना आधार पर 30 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।

2021 Bajaj Pulsar 180-2

हीरो पैसन (Hero Passion) की बिक्री में सालाना आधार पर 70 फीसदी की वृद्धि हुई और इसकी 30,464 यूनिट की बिक्री हुई। इसके मुकाबले मार्च 2020 में इस बाइक की 17,937 यूनिट बेची गई थी, जबकि दसवें नम्बर पर रहने वाली बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) की मार्च 2021 में 29,556 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि मार्च 2020 में 24,305 यूनिट थी। इस तरह पल्सर 150 की बिक्री में सालाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि हुई है।