जुलाई 2024 की बिक्री में टॉप 10 7-सीटर कारें – अर्टिगा, स्कॉर्पियो, इनोवा, कैरेंस, सफारी

mahindra scorpio N-3
Pic Source: Jainesh Patel

जुलाई 2024 में मारुति सुजुकी अर्टिगा 7-सीटर बिक्री सूची में 15,701 यूनिट के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा और महिंद्रा XUV700 से आगे रही

जुलाई 2024 के महीने में मारुति सुजुकी अर्टिगा की 14,352 यूनिट की तुलना में 15,701 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज हुई है। जो पिछले साल की अवधि की तुलना में 9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है। स्कॉर्पियो देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर कार रही है और इसकी 12,237 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 10,522 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 16 फीसदी की वृद्धि है।

स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक को बाजार में लॉन्च होने के बाद से ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है और हाल के महीनों में उनकी आपूर्ति में सुधार हुआ है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की संयुक्त बिक्री साल दर साल 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,912 यूनिट की रही है, जो बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 8,935 यूनिट थी।

महिंद्रा XUV700 सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,176 यूनिट की तुलना में कुल 7,769 यूनिट के साथ सूची में चौथे स्थान पर रही। ब्रांड ने इस साल की शुरुआत में 6-सीटर वैरिएंट को शामिल करके XUV700 की रेंज का विस्तार किया और एक विशेष संस्करण भी लाइनअप में शामिल हुआ।

toyota innova hycross-28
Pic Source: PRASHANT M. NAIK ( FAN CLUB )
टॉप 10 7-सीटर कारें जुलाई 2024 जुलाई 2023
1. मारुति सुजुकी अर्टिगा (9%) 15,701 14,352
2. महिंद्रा स्कार्पियो (16%) 12,237 10,522
3. टोयोटा इनोवा (11%) 9,912 8,935
4. महिंद्रा XUV700 (26%) 7,769 6,176
5. महिंद्रा बोलेरो (-22%) 6,930 8,921
6. किआ कैरेंस (-5%) 5,679 6,002
7. मारुति सुजुकी XL6 (-32%) 2,923 4,320
8. टोयोटा फॉर्च्यूनर (-24%) 2,380 3,129
9. टाटा सफारी (25%) 2,109 1,687
10. रेनो ट्राइबर (-19%) 1,457 1,802

महिंद्रा बोलेरो लंबे समय से भारत में लगातार बिकने वाले मॉडलों में से एक रही है। इस एमयूवी की जुलाई 2023 में 8,921 यूनिट की तुलना में 6,930 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई है, जिसमें साल दर साल 22 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं किआ कैरेंस एमपीवी 5,679 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में छठे स्थान पर रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 6,002 यूनिट थी, जिसमें सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

मारुति सुजुकी XL6 4,320 यूनिट की तुलना में 2,923 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रही, जिसकी बिक्री में साल-दर-साल 32 प्रतिशत की गिरावट आई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर 24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,129 यूनिट की तुलना में 2,380 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है।

tata safari facelift-38
Pic Source: Abhishek Singh

टाटा सफारी की सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,687 यूनिट की तुलना में कुल 2,109 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं रेनो ट्राइबर की सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,802 यूनिट के मुकाबले कुल 1,457 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है।