जुलाई 2023 की बिक्री में टॉप 10 7-सीटर कारें – एर्टिगा, स्कार्पियो, इनोवा, XUV700, कैरेंस, फॉर्च्यूनर

toyota innova hycross-30

जुलाई 2023 में मारुति एर्टिगा की कुल 14,352 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेचीं गई 9,694 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 48 फीसदी की वृद्धि है

जुलाई 2023 के महीने में मारुति की एर्टिगा एमपीवी 7-सीटर बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है। पिछले महीनें कंपनी ने इसकी कुल मिलाकर 14,352 यूनिट की बिक्री की है, जो जुलाई 2022 में बेचीं गई 9,694 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 48 फीसदी की वृद्धि है। वहीं महिंद्रा स्कार्पियो सूची में दूसरे स्थान पर रही है।

पिछले महीनें स्कार्पियो क्लासिक और स्कार्पियो एन की कुल मिलाकर 10,522 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 3,803 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 177 फीसदी की वृद्धि है। महिंद्रा स्कार्पियो एन को ग्राहकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है, जो बिक्री संख्या में नज़र आता है। वहीं टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस की कुल मिलाकर 8,935 यूनिट की बिक्री की है, जो जुलाई 2022 में बेचीं गई 6,900 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29 फीसदी की वृद्धि है।

टोयोटा ने कल ही एर्टिगा पर आधारित रुमियन एमपीवी का डेब्यू किया है और आने वाले हफ्तों में इसकी कीमतें सामने आएंगी। वहीं महिंद्रा बोलेरो सूची में 8,921 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 7,917 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 13 फीसदी की वृद्धि है।

mahindra scorpio N-8
Pic Source: Sitikantha Chakra
टॉप 10 7-सीटर कारें जुलाई 2023 जुलाई 2022
1. मारुति सुजुकी एर्टिगा (48%) 14,352 9,694
2. महिंद्रा स्कार्पियो (177%) 10,522 3,803
3. टोयोटा इनोवा (29%) 8,935 6,900
4. महिंद्रा बोलेरो (13%) 8,921 7,917
5. महिंद्रा XUV700 (-2%) 6,176 6,277
6. किआ कैरेंस 6,002 5,978
7. मारुति सुजुकी XL6 (12%) 4,320 3,870
8. टोयोटा फॉर्च्यूनर (4%) 3,129 3,000
9. रेनो ट्राइबर (-44%) 1,802 3,202
10. टाटा सफारी (-4%) 1,687 1,761

वहीं सूची में महिंद्रा XUV700 6,176 यूनिट के साथ पाँचवे स्थान पर रही है। वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी कुल 6,277 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि है। वहीं किआ कैरेंस सूची में 6,002 यूनिट के साथ छटवें स्थान पर रही है। वहीं मारुति एर्टिगा का प्रीमियम वर्जन XL6 पिछले महीनें 4,320 यूनिट के साथ सूची में सातवें स्थान पर रहा है।

वहीं पिछले साल की समान अवधि में इसकी 3,870 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी की वृद्धि है।वहीं टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी की कुल 3,129 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 3,000 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि है। टोयोटा नई जेनेरशन फॉर्च्यूनर पर भी काम कर रही है और इसके अगले साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

toyota fortuner-8
Pic Source: NiceSuresh Sureshkunissery

सूची में नौवां और दसवां स्थान रेनो ट्राइबर और टाटा सफारी को क्रमश: 1,802 यूनिट और 1,687 यूनिट के साथ मिला है। टाटा मोटर्स सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है और इसके अक्टूबर-नवंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।