दिसंबर 2021 की बिक्री में टॉप 10 7-सीटर कारें – एर्टिगा, बोलेरो, एक्सयूवी700, सफारी

tata safari_-2

दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी एर्टिगा 11,840 यूनिट की बिक्री के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार बनकर उभरी है

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट के साथ साथ तीन पंक्ति वाली कारों की भी लोकप्रियता बढ़ी है। इसका सबसे बड़ा कारण इन कारों में ज्यादा स्पेस और इनका व्यवहारिक नेचर का होना है। कई कार निर्माताओं ने भारतीय खरीददारों की इस जरूरतों को पहचाना है और इस सेगमेंट में कई नई कारें पेश की हैं।

दिसंबर 2021 में बेची गई टॉप 10 7-सीटर कारों की बात करें तो मारूति सुजुकी एर्टिगा 11,840 यूनिट की बिक्री के साथ सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, जो कि दिंसबर 2020 में बेची गई 9,177 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि महिंद्रा बोलेरो पिछले महीने 5,314 यूनिट की बिक्री के साथ सूचि में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 5,053 यूनिट के मुकाबले 5 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं एर्टिगा के प्रीमियम वर्जन एक्सएल6 की दिसंबर 2021 में 4,090 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 3,088 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32.4 प्रतिशत की वृद्धि है, जबकि टोयोटा इनोवा को 3,989 यूनिट की बिक्री के साथ चौथा मिला है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 2,764 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 44.3 प्रतिशत की वृद्धि है।Mahindra XUV700

टॉप 10 7-सीटर कारें दिसंबर 2021 दिसंबर 2020
1. मारूति सुजुकी एर्टिगा (29%) 11,840 9,177
2. महिंद्रा बोलेरो (5%) 5,314 5,053
3. मारूति सुजुकी एक्सएल6 (32.4%) 4,090 3,088
4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (44.3%) 3,989 2,764
5. महिंद्रा एक्सयूवी700 3,980
6. रेनो ट्राइबर (-41.6%) 2,901 4,971
7. टोयोटा फॉर्च्यूनर (212.8%) 1,827 584
8. महिंद्रा स्कॉर्पियो (-48.5%) 1,757 3,417
9. टाटा सफारी 1,481
10. हुंडई अलकाजार 1,002

महिंद्रा ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में एक्सयूवी700 को लॉन्च किया है और कंपनी ने दिसंबर 2021 में इस प्रीमियम एसयूवी की 3,980 यूनिट की डिलीवरी की है, जबकि रेनो ने ट्राइबर की पिछले महीने 41.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,901 यूनिट की बिक्री की है। इसके मुकाबले ट्राइबर की दिसंबर 2020 में 4,971 यूनिट की बिक्री हुई थी।

वहीं दिसंबर 2021 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1,827 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 584 यूनिट के मुकाबले 212.8 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो की दिसंबर 2021 में केवल 1,757 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 3,417 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 48.5 प्रतिशत की गिरावट है। महिंद्रा इस साल स्कार्पियो के नए जेनेरशन को लॉन्च करेगी। 2021-Toyota-Fortuner-Official-Accessories-rearटाटा मोटर्स ने सफारी को पिछले साल की शुरूआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और कंपनी ने दिसंबर 2021 में इसकी 1,481 यूनिट की बिक्री की है, जबकि हुंडई ने भी पिछले साल के मध्य में अलकाजार को पेश किया था, जिसकी दिसंबर 2021 में 1,002 यूनिट की बिक्री हुंई है। ये दोनों कारें क्रमशः टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा के तीन पंक्ति वाले एडिशन हैं।