अगस्त 2023 की बिक्री में टॉप 10 7-सीटर कारें – एर्टिगा, स्कार्पियो, कैरेंस, इनोवा, फॉर्च्यूनर

mahindra scorpio n-11
Pic Source: pawan kumar

अगस्त 2023 में मारुति सुजुकी एर्टिगा 12,315 यूनिट के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर कार रही है

मारुति सुजुकी एर्टिगा अगस्त 2023 के महीने में 7-सीटर बिक्री चार्ट में शीर्ष पर रही है। इस एमपीवी की पिछले महीने 12,315 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 9,314 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि है। मारुति सुजुकी एर्टिगा का रीबैज वर्जन टोयोटा को रुमियन हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।

वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन की संयुक्त बिक्री पिछले महीने 9,898 यूनिट की रही है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 7,056 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि हुई है। स्कॉर्पियो और बोलेरो नेमप्लेट दशकों से लगातार कंपनी के बिक्री हासिल कर रहे हैं।

वहीं बोलेरो एमयूवी 9,092 यूनिट की घरेलू बिक्री के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रही है, जबकि बारह महीने पहले की समान अवधि में इसकी 8,246 यूनिट की बिक्री हुई थी, जिसमें सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आने वाले वर्षों में, घरेलू एसयूवी निर्माता बोलेरो, स्कॉर्पियो और थार का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करेगी।

toyota innova hycross-30

टॉप 10 7-सीटर कारें (YoY) अगस्त 2023 अगस्त 2022
1. मारुति सुजुकी एर्टिगा (32%) 12,315 9,314
2. महिंद्रा स्कार्पियो (40%) 9,898 7,056
3. महिंद्रा बोलेरो (10%) 9,092 8,246
4. टोयोटा इनोवा (44%) 8,666 6,036
5. महिंद्रा XUV700 (8%) 6,512 6,010
6. किआ कैरेंस (-22%) 4,359 5,558
7. मारुति सुजुकी XL6 (73%) 4,184 2,425
8. टोयोटा फॉर्च्यूनर (9%) 2,825 2,581
9. रेनो ट्राइबर (-32%) 1,821 2,667
10. हुंडई अलकाज़ार (-35%) 1,493 2,304

टोयोटा इनोवा रेंज ने पिछले महीने 8,666 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 6,036 यूनिट का था। जिसमें सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं महिंद्रा XUV700 सालाना 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,010 यूनिट के मुकाबले कुल 6,512 यूनिट के साथ सूची में पांचवें स्थान पर रही है। वहीं सूची में किआ कैरेंस छठे स्थान पर रही है।

इसके बाद मारुति सुजुकी XL6, टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेनो ट्राइबर और हुंडई अलकाज़ार को स्थान मिला है। किआ कैरेंस की सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,558 यूनिट के मुकाबले 4,359 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं मारुति XL6 की भारत में 73 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 2,425 यूनिट के मुकाबले 4,184 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है।

kia carens_-23

टोयोटा फॉर्च्यूनर फुल-साइज़ एसयूवी की साल-दर-साल 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,581 यूनिट के मुकाबले 2,825 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं ट्राइबर और अलकज़ार की क्रमशः 1,821 यूनिट और 1,493 यूनिट की बिक्री हुई है।