अगस्त 2021 की बिक्री में टॉप 10 7-सीटर कारें – एर्टिगा, ट्राइबर, इनोवा, फॉर्च्यूनर, बोलेरो

Toyota-Innova-Crysta-4.jpg

भारत में अगस्त 2021 में 7-सीटर सेगमेंट में मारुति सुजुकी ईको 10,666 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है

भारतीय बाजार में एमपीवी सेगमेंट के साथ-साथ मिड साइज एसयूवी पर आधारित 7-सीटर कारें भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही हैं और इस बीच टाटा, एमजी और हुंडई जैसे निर्माताओं ने इस सेगमेंट में न केवल प्रवेश किया है, बल्कि इनकी बिक्री में भी इजाफा भी हो रहा है। इसके अलावा फैमिली ओरिएंटेड तीन पंक्ति वाली कारों ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और खरीददारों का इन्हें प्यार मिल रहा है, जो कि अगस्त 2021 की बिक्री में भी जारी रहा है।

भारत में अगस्त 2021 में 7-सीटर कारों की बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी ईको 10,666 यूनिट की बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बनकर उभरी है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 9,115 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह मारुति सुजुकी एर्टिगा को इस सेगमेंट में 6,251 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 9,302 यूनिट के मुकाबले 33 फीसदी की गिरावट है।

अगस्त 2021 में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ने 5,755 यूनिट के साथ सालाना आधार पर 96 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि अगस्त 2020 में केवल 2,943 यूनिट थी। इसी तरह पिछले महीने 7-सीटर सेगमेंट में रेनो ट्राइबर भी एक प्रमुख दावेदार रही है। रेनो ने अगस्त 2021 में ट्राइबर की 3,912 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 3,906 यूनिट के मुकाबले 6 यूनिट ज्यादा है।renault triber-2

टॉप 10 7-सीटर कारें अगस्त 2021 अगस्त 2020
1. मारुति सुजुकी ईको (17%) 10,666 9,115
2. मारुति सुजुकी एर्टिगा (-33%) 6,251 9,302
3. टोयोटा इनोवा (96%) 5,755 2,943
4. रेनो ट्राइबर 3,912 3,906
5. हुंडई अलकाज़ार 3,468
6. महिंद्रा बोलेरो (-41%) 3,218 5,487
7. महिंद्रा स्कार्पियो (-22%) 2,606 3,327
8. टोयोटा फॉर्च्यूनर (226%) 2,387 733
9. फोर्ड एंडेवर (46%) 928 637
10. महिंद्रा एक्सयूवी500 (-58%) 383 919

भारत में हाल ही में लॉन्च की गई क्रेटा पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी हुंडई अलकाज़ार ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है और इसकी कुल मिलाकर 3,468 यूनिट बेची गई है, जो कि इसके प्रमुख प्रतिद्वंदी टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस के मुकाबले ज्यादा है, जबकि महिंद्रा बोलेरो की अगस्त 2021 में 3,218 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 5,487 यूनिट के मुकाबले 41 फीसदी की गिरावट है।

वहीं महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की पिछले महीने 2,606 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 3,327 यूनिट के मुकाबले 22 फीसदी की गिरावट है। जबकि टोयोटा फॉर्च्यूनर ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 226 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि दर्ज की है, जो कि पिछले महीने 2,387 यूनिट थी। इसके मुकाबले अगस्त 2020 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की केवल 733 यूनिट बेची गई थी।Hyundai-Alcazar-18.jpgसूची में फोर्ड एंडेवर को 928 यूनिट की बिक्री के साथ नौंवा स्थान प्राप्त हुआ है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 637 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 46 फीसदी की वृद्धि है, जबकि महिंद्रा एक्सयूवी500 की अगस्त 2021 में केवल 383 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेची गई 919 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 58 फीसदी की गिरावट है। हालांकि एक्सयूवी500 की कम बिक्री का कारण हाल ही में लॉन्च की गई एक्सयूवी700 को माना जा रहा है।