अप्रैल 2024 की बिक्री में टॉप 10 7-सीटर कारें – स्कार्पियो, अर्टिगा, बोलेरो, इनोवा, कैरेंस

mahindra scorpio N-8
Pic Source: Sitikantha Chakra

अप्रैल 2024 में टॉप 10 7-सीटर कारों की बिक्री में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा इनोवा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है

अप्रैल 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने 14,807 यूनिट की बिक्री के साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर कार के रूप में शीर्ष स्थान हासिल किया है। 2023 की अवधि के दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन की कुल बिक्री 9,617 यूनिट की थी, जो सालाना आधार पर  54 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं मारुति सुजुकी अर्टिगा 7-सीटर बिक्री चार्ट में दूसरे स्थान पर रही और इसकी पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बेची गई 5,532 यूनिट की तुलना में 13,544 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है। इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 145 फीसदी की वृद्धि हुई है। बोलेरो की अप्रैल 2024 में 9,537 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 9,054 यूनिट की तुलना में 5 प्रतिशत की वृद्धि है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस की कुल बिक्री 7,103 यूनिट की रही है, जो 2023 में इसी अवधि के दौरान बेची गई 4,837 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 ने पिछले महीने कुल 6,134 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवां स्थान हासिल किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 4,757 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है।

innova hycross-11

टॉप 10 7-सीटर कारें अप्रैल 2024 अप्रैल 2023
1. महिंद्रा स्कार्पियो (54%) 14,807 9,617
2. मारुति सुजुकी अर्टिगा (145%) 13,544 5,532
3. महिंद्रा बोलेरो (5%) 9,537 9,054
4. टोयोटा इनोवा (47%) 7,103 4,837
5. महिंद्रा XUV700 (29%) 6,134 4,757
6. किआ कैरेंस (-13%) 5,328 6,107
7. मारुति सुजुकी XL6 (23%) 3,509 2,860
8. टोयोटा फॉर्च्यूनर (-10%) 2,325 2,578
9. टाटा सफारी (-15%) 1,716 2,029
10. रेनो ट्राइबर (-20%) 1,671 2,079

किआ कैरेंस 5,328 यूनिट के साथ सूची में छठे स्थान पर रही, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 6,107 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं मारुति सुजुकी XL6 ने अप्रैल 2023 में 2,860 यूनिट के मुकाबले 3,509 यूनिट की बिक्री के साथ 23 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर की पिछले महीने 2,325 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि बारह महीने पहले इसी अवधि के दौरान 2,578 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो साल-दर-साल बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं टाटा सफारी 1,716 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में नौवें स्थान पर रही, जो 2023 में इसी अवधि में बेची गई 2,029 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है।

tata safari dark edition-2

वहीं रेनो ट्राइबर 1,671 यूनिट की बिक्री के साथ अंतिम स्थान पर शीर्ष दस में शामिल रही है, जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान 2,079 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि है।