7-सीटर Compass के साथ Jeep भारत में लाएगी 3 एसयूवी

Jeep Renegade 2

7-सीटर ग्रैंड कम्पास (Grand Compass) और एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी (compact SUV) के अलावा कंपनी अगले साल तक जीप कम्पास (Jeep Compass) के फेसलिफ्ट को पेश कर सकती है

जीप इंडिया (Jeep India) की भारत में बिक्री पिछले तीन सालों सालों से केवल (Jeep Compass) पर निर्भर है। हालांकि अब इस एसयूवी की बिक्री भी उस तरह नहीं है, जैसे पहले हुआ करती थी। अपने पीक टाइम में इस कार बिक्री औसतन 2,500 यूनिट हर महीने रही, लेकिन अब कंपनी इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए अगले साल तक इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करेगी।

हाल ही में कंपनी ने कहा है कि जीप इंडिया एक 7 सीटर जीप कम्पास और एक नई सब-फोर-मीटर एसयूवी भारत में लॉन्च करेगी। इससे कंपनी के पोर्टफोलियो को विस्तार मिलेगा और बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगी। आपको बता दें कि जीप के ग्लोबल रेंज में कई प्रतिष्ठित मॉडल हैं। इसलिए कंपनी भारत में नई रैंगलर या शायद ग्रैंड चेरोकी की नई जेनरेशन ला सकती है। हालांकि प्रीमियम स्पेस में जगह बनाने के लिए कंपनी अपनी हॉट-सेलिंग ग्लैडिएटर पिकअप ट्रक के साथ आएगा  या नहीं, फिलहाल यह अभी कन्फर्म नहीं है।

इसके पहले जीप कम्पास फेसलिफ्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कार के एक्सटीरियर डिजाइन के संकेत मिले हैं। कार के डिजाइन के लिए विकासवादी दृष्टिकोण अपनाया जाएगा और नयी फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप, बम्पर और टेल लैंप इसके हिस्सा होगा। इसके अलावा कार में नई UConnect टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स से लैस हो सकती है।

Jeep Compass & seater1

लैटिन अमेरिका में 7-सीटर जीप कम्पास का कोडनेम Low D या जीप 598 है, जिसे अपडेटेड कम्पास के बाद लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इससे अगले साल तक पर्दा हट सकता है और भारत में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा। इस कार को ग्रैंड कंपास का नाम दिया जा सकता है लेकिन भारत में इसी नाम का इस्तेमाल होगा या नहीं, फिलहाल अभी इसकी जानकारी नहीं है।

इसके अलावा एक अन्य पांच सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च होने पर भारत में यह सबसे सस्ती जीप कार बन जाएगी और इसका मुकाबला विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza), वेन्यू (Venue), नेक्सन (Nexon), ईकोस्पोर्ट (EcoSport) और एक्सयूवी 300 (XUV300) आदि से होगा।

2021-Jeep-Compass-Facelift_

इसके अलावा कहा जा रहा है कि जीप की एक अन्य कार जो ऑफ-रोडिंग क्षमताओं से लैस है। वह अपने कॉम्पिटेटर की तुलना में अपनी अलग पहचान बना सकती है। इस कार का मुकाबला मारूति जिम्नी (Jimny), फोर्स गोरखा (Gurkha) और आगामी महिन्द्रा थार (next-gen Thar) की नई जेनरेशन से होगा।