भारत में इस साल टाटा सफारी फेसलिफ्ट सहित आएंगी तीन 7-सीटर एसयूवी

2023-Tata-Safari-Facelift-Rendered
Render Source: Bagrawala Designs

यहाँ हमने आपको उन 7-सीटर एसयूवी के बारे में जानकारी दी है, जिनके इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है

भारत कारों की बिक्री के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। कार निर्माता कंपनियां नए सेगमेंट में अपनी भागीदारी की तलाश कर रही हैं और नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। आने वाले महीनों में 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में नए मॉडल की तिकड़ी आएगी और यहाँ हमने उनके बारे में बताया है।

1. 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

सिट्रोएन इंडिया ने कुछ सप्ताह पहले नई C3 एयरक्रॉस का डेब्यू किया है और यह 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। यह एसयूवी 1.2 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो कि लगभग 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। इसे स्टैंडर्ड के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और लॉन्च के समय कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेश नहीं किया जाएगा।

7-सीटर एसयूवी

इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा। ब्रांड ने इस नई एसयूवी के लिए जाहिर तौर पर कई लागत-कटौती के उपाय किए हैं और तीन-पंक्ति वाले वर्जन की कीमत भी प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। यह एसयूवी सीएमपी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।

2. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

Tata-Safari-Facelift-Spied

इस साल के अंत से पहले टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में सफारी के अपडेट वर्जन को लॉन्च कर सकती है और इसका डिजाइन हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा, जिसे जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। सफारी फेसलिफ्ट को संशोधित फ्रंट फेसिया के साथ हेडलैम्प्स, बम्पर और बोनट की नई जोड़ी मिलेगी और इसके अलॉय व्हील्स भी बिल्कुल नए होंगे। साथ ही इंटीरियर में भी कुछ अपडेट मिलेंगे। इसे पावर देने के लिए मौजूदा 170 पीएस की पावर और 350 एनएम के टॉर्क वाला 2.0 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जबकि एक नया 1.5 लीटर डीआई टर्बो पेट्रोल यूनिट भी मिलने की उम्मीद है।

3. नई जेनरेशन निसान एक्स-ट्रेल

nissan xtrail

भारत में निसान एक्स-ट्रेल को पिछले साल प्रदर्शित किया गया था और कुछ महीने पहले इसका सड़क परीक्षण शुरू हुआ था। खबरों की मानें तो इस नई एसयूवी को भारत में इस साल के अंत में या 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस 7-सीटर एसयूवी को ई-पावर की के साथ भी पेश किए जाने की संभावना है।