टाटा हैरियर डार्क एडिशन कस्टमाइज्ड इंटीरियर के साथ दिखती है प्रीमियम

Modified-tata-harrier.jpg

टाटा हैरियर के इस म़ॉडिफाई वर्जन को देखें जिसे नई दिल्ली स्थित कार मैन इंडिया द्वारा तैयार किया गया है जो कस्टम इंटीरियर को सपोर्ट करता है

टाटा हैरियर इस समय देश की सबसे लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी में से एक है और टाटा मोटर्स ने इसे पहली बार भारतीय बाजार में 2019 की शुरूआत में लॉन्च किया था। बाद के चरणों में कंपनी ने इसके डॉर्क एडिशन को भी लॉन्च किया था, जो कि काफी लोकप्रिय हुई है। यूं तो हैरियर अपने आप में एक फीचर्स पैक एसयूवी है, लेकिन कई कार मालिक इसे अपने मुताबिक कस्टमाइज कराने में भी रूचि दिखा रहे हैं।

हाल ही में एक ऐसे ही टाटा हैरियर के डॉर्क एडिशन का वीडियो सामने आया है, जिसके इंटीरियर को ज्यादा प्रीमियम दिखने के लिए कस्टमाइज किया गया है। इस वीडियो को कार मैन इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो से पता चल रहा है कि कार की सीटों को मुख्य रूप से मॉडिफाई किया गया है। इसके फैब्रिक सीट कवर को कस्टम मेड PU सीट कवर से बदल दिया गया है और यह ब्लैक और ब्राउन कलर के साथ हैं, जो काफी सुंदर दिखते हैं।

हैरियर के केबिन को अपमार्केट फील देने के लिए इसमें और भी बदलाव किए हैं। स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड पर मैट ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं। इन्हें अब वुड पैनल जैसा डिज़ाइन मिलता है। स्टीयरिंग को ब्लैक लैदर की सामग्री में लपेटा गया था और अब इसमें ब्राउन कलर की कंट्रास्ट स्टिचिंग है। पावर विंडो स्विच के चारों ओर प्लास्टिक ट्रिम्स को ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किया गया है।

डोर पैनल पर भी लैदर लपेटा हुआ था, लेकिन अब इनर ग्रैब हैंडल में ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट है। कुल मिलाकर इस हैरियर में किया गया कार्य काफी सराहनीय है और यह दर्शाता है कि केबिन को प्रीमियम या अपमार्केट बनाने के लिए केवल थोड़े बहुत ही संशोधन की ही जरूरत होती है। इस कस्टमाइजेशन ने कार के ओवरआल लुक को पूरी तरह से बदल दिया है और इसके इसके एक्सटीरियर के साथ केबिन थीन काफी मैच करता है।

भारत में टाटा हैरियर को कई फ़ीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसके टॉप वर्जन में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरैमिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल स्पीकर सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम आदि शामिल है।Tata-Harrier-modified-Car-Man-India-img2टाटा हैरियर 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। पिछले साल की शुरूआत में कंपनी ने हैरियर पर आधारित पर इसके तीन पंक्ति वाले एडिशन सफारी को भी लॉन्च किया था और इसे भी भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।