
एमजी कॉमेट में 17.3 kWh ली-आयन बैटरी पैक का उपयोग किया गया है और इसमें एक बार चार्ज करने पर 230 किमी की रेंज देने का दावा किया गया है
एमजी मोटर इंडिया ने देश की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी जेडएस ईवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया था और यह हेक्टर के बाद कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरा प्रोडक्ट था। वहीं एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था और इसे भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं, जो किफायती दामों में मिल जाए तो ये आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है और यह 9.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
यह एक बार चार्ज होने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। आइए, जान लेते हैं कि एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार कितनी खास है। एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक स्थानीय स्तर पर ब्रिटिश निर्माता की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है और यह टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 जैसे एंट्री-लेवल ईवी के खिलाफ सीधे प्रतिस्पर्धा करती है। दो-दरवाजे, चार-सीटर का बाहरी हिस्सा फ्यूचरिस्टिक है और यह कई रंग योजनाओं में उपलब्ध है।
यह सड़कों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर निर्मित, एमजी कॉमेट में एक मोनोवॉल्यूम और क्यूब जैसा सिल्हूट दिया गया है। इसकी अनोखी स्टाइलिंग, क्रोम के टुकड़े और बेहतरीन एलईडी लाइट बार काफी आकर्षक लगते हैं। एमजी कॉमेट ईवी एक 2-दरवाजे वाली अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें चार लोगों के बैठने की जगह है। इसकी 3 मीटर से कम लंबाई इसे बाजार की सबसे छोटी कार बनाती है, जिसका टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर का है।
इसका टॉप मॉडल बेस वेरिएंट की तुलना में 2 लाख रुपये महँगा है और इसके लिए इसमें कई नए फीचर्स मिलते हैं। कुछ मुख्य आकर्षण में ग्रे-फिनिश इंटीरियर, ऑल-डिजिटल 26.04 सेमी एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, ब्लूटूथ तकनीक के साथ डिजिटल चाबी आदि हैं।
कॉमेट ईवी डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप से लैस है। इसका एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा स्क्रीन इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए है। इसकी इंफोटेनमेंट यूनिट 55 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है, जिसमें मोबाइल ऐप के जरिए रिमोट ऑपरेशंस और अन्य वॉयस कंट्रोल फीचर्स शामिल हैं।
इस विशेष वेरिएंट को चुनने वाले ग्राहकों को 55 से अधिक इन-कार कनेक्टेड फीचर्स, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और फ्लोटिंग ट्विन 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नवीनतम आईस्मार्ट तकनीक भी मिलेगी। सुरक्षा के लिहाज से भी, एमजी के 2-डोर ईवी में डुअल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) मिलते हैं।
कॉमेट में 17.3 kWh बैटरी पैक और फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जो 42 पीएस की अधिकतम पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है। एक बार चार्ज करने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 230 किमी बताई गई है और वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में यह लगभग 180 किमी तक चलने की क्षमता रखती है।
यह जीएसईवी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें इंडोनेशिया में बेची जाने वाली वूलिंग एयर ईवी के साथ कई समानताएं हैं। ये इलेक्ट्रिक कार 3.3 किलोवाट एसी चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी को 0-100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सात घंटे लगते हैं और इसे 10-80 प्रतिशत तक चार्ज करने में पांच घंटे लगते हैं।