Modified Yamaha RX100 दिखती है काफी शानदार

Restored Yamaha RX 100

तेलांगना की एक कस्टम बाइक शॉप ने RX100 को रिस्टोर किया है, और इसे नया रूप दिया गया है जिससे यह बाइक काफी शानदार लगती है

यामाहा आरएक्स100 (Yamaha RX100) बाइक 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय बाइक रही है और इसे भी भारत में काफी प्यार मिला है। भारत में यह बाइक केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध थी और इसका जलवा आज भी बरकरार है। यहां तक ​​कि सेकंड हैंड मार्केट में आरएक्स 100 की माँग आज भी है। भले ही RX100 का उत्पादन सिर्फ 11 साल तक चला हो, लेकिन उत्पाद ने कंपनी को भारत में नाम कमाने में काफी मदद की है।

हाल ही में इस बाइक का एक मॉडिफाइड वर्जन सामने आया है, जिसे देखकर पहली नजर में लोग इसे पहचान नहीं पाएंगे। दरअसल तेलंगाना में कस्टम बाइक की शॉप ने एक पुराने RX100 म़ॉडल को रिस्टोर किया है, जिसे देखकर लगता है कि यह अभी सीधे कारखाने से निकलकर लोगों के सामने आई हो।

बाइक का लुक काफी शानदार लगता है और इसे आधुनिक टच देने के लिए RX100 बाइक में कुछ बदलाव किए गए हैं। हालांकि इसके बाद भी बाइक के पूराने अट्रैक्शन को बरकरार रखा गया है और डिजाइन पहले की तरह है। RX100 को मेटल गन ग्रे कलर का फिनिश दिया गया, जो डिजाइन थीम के साथ अच्छी तरह से चलता है।

मॉडिफाई बाइक के फ्रंट में वही हेडलैंप डिज़ाइन मिलता है जो पहले आता था लेकिन रेग्यूलर लाइट को फुल एलईडी लाइट्स के साथ बदल दिया गया है। इंडीकेटर स्टॉक बाइक से आगे बढ़ाए गए हैं, जबकि टेलिस्कोपिक सस्पेंशन को मैट ब्लैक कलर में रखा  गया है और स्पोक व्हील्स को नए अलॉय व्हील्स से बदला गया है।

इसी तरह कस्टम शॉप ने इसमें यामाहा लोगो के साथ साथ इंजन गार्ड भी दिया है और इंजन को मैट ब्लैक कलर में दिया गया है। नई बाइक में लंबी सीट्स और उसी टेल लाइट क्लस्टर को आगे बढ़ाया गया है। स्टॉक ट्विन गैस चार्ज सस्पेंशन को एग्जास्ट के साथ बरकरार रखा गया है, जो कि क्रोम में है। इसमें हैंडल बार और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी स्टॉक बाइक से लिया गया है।

यामाहा आरएक्स 100 को पावर देने के लिए 98 सीसी वाले सिंगल सिलेंडर टू स्ट्रोक इंजन को लगाया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 11 एचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 10.39 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। यह यूनिट 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है, जबकि फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक को बरकरार रखा गया है। हालांकि कस्टम शॉप ने इस मॉडिफिकेशन की कीमत 55,000 रूपए बताई है।