मॉडिफाइड टोयोटा फॉर्च्यूनर ब्लैक एंड येलो एक्सटीरियर लुक्स के साथ दिखती है शानदार

modified toyota fortuner

टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी है और इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर और महिन्द्रा अल्टूरस जी4 से है

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय SUV है और इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) और महिन्द्रा अल्टूरस जी4 (Mahindra Alturas G4) से है। इस एसयूवी को पहली बार भारत में साल 2009 में लॉन्च किया गया था, जबकि इसकी दूसरी जेनरेशन साल 2016 से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऐसे बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसे बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया जाना जरूरी हो गया है।

बेशक इस कार की लोकप्रियता के साथ भारत में बहुत सारे कस्टमाइजेशन उपलब्ध हैं, जिनमें से बहुत से आफ्टरमार्केट हैं। हाल के वर्षों में हमने सड़कों पर या इंटरनेट पर टोयोटा फॉर्च्यूनर SUVs के ऐसे बहुत सारे उदाहरण देखे हैं। इसी कड़ी में केरल से हमारे पास टोयोटा फॉर्च्यूनर की एक और मॉडिफाई कार सामने आई है, जो कि वास्तव में बहुत दमदार है।

यह मॉडिफिकेशन केरल के रहने वाले Prabhiraj N ने कराया है। हालांकि कार में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं किए गए हैं, लेकिन फिर भी एसयूवी को पूरी तरह से बदलने का प्रयास जरूर किया है। हम इस मॉडिफाई एसयूवी में जो सबसे पहली चीज देखते हैं, इसमें एक अनूठा येलो कलर की पेंट स्कीम है। इसे ब्लैक पिलर के साथ ब्लैक-आउट रूफ दी गई है।

modified toyota fortuner

फ्रंट एंड में एक नया ग्रिल है, जिसमें क्रोम आउटलाइनिंग के साथ चार हॉरिजेंटल क्रोम स्लैट्स हैं। फ्रंट बम्पर स्टॉक है, और इसमें  फॉग लैंप है, जिसमें इसके हाउसिंग के लिए चारों ऒर क्रोम है। विंडो के नीचे एसयूवी के दोनों किनारों पर कस्टम क्लैडिंग भी है, जबकि ORVM ब्लैक कलर में हैं, और दरवाज़े के हैंडल क्रोम प्लेटेड यूनिट हैं।

वाहन में ब्लैक-आउट कस्टम पहियों का एक सेट भी देखा जा सकता है, लेकिन टायर सामान्य रोड-कॉन्सेप्ट वाले हैं, न कि ऑफ-रोड है। मॉडिफाई कार में संस्पेंशन स्टॉक है और इसे बिल्कुल भी नहीं उठाया गया है। दिलचस्प बात ये है कि ये मॉडिफिकेशन पूरी तरह कानूनी है। ,

एसयूवी में लगाए गए रैप जॉब्स, पेंट जॉब्स और इंटीरियर मोड्स को सरकार द्वारा अनुमति दी जाती है। यह कार मूलरूप से 2017 टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर डीजल AT 4X2 मॉडल है, जो कि 2.8-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन द्वारा संचालित है और 177 PS की पावर और 450 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह यूनिट 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।