Fiat Premier Padmini का मोडिफाई अवतार दिखती है Mini Cooper जैसी

Modified Fiat Premier Padmini

फिएट प्रीमियर पद्मिनी (Fiat Premier Padmini) मुंबई की सड़कों पर काली-पीली टैक्सी के तौर पर चलती रही है, लेकिन अब इसका प्रोडक्शन बंद हो गया है

फिएट प्रीमियर पद्मिनी (Fiat Padmini Premier) साल 1964 से लेकर 2000 तक प्रोडक्शन में रही और यह कार तब संपन्न वर्ग के लोगों के लिए खास हुआ करती थी। यह कार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सड़कों पर भी काली-पीली टैक्सी के तौर पर चलती रही है।

हालांकि यह कार अब बंद हो चुकी है, लेकिन इसके प्रति लोगों की दीवानगी अब भी कम नहीं हुई है। प्रीमियर पद्मिनी की लोकप्रियता आज भी बरकरार है और इसी कड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी प्रीमियर पद्मिनी को मोडिफाई करवाया है। जो मिनी कूपर जैसी दिखती है जिसका लुक लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

इस कार के मॉडिफिकेशन का कार्य केरल की एक मॉडिफिकेशन एजेंसी सन एंटरप्राइजेज ने किया है और कार को नया लुक देने के लिए 4-डोर से टू-डोर में कन्वर्ट कराने के अलावा कई शानदार फीचर्स भी जोड़े गए हैं। प्रीमियर पद्मिनी को मिनी कूपर में कन्वर्ट कराने के लिए 8 लाख रूपए खर्च किए गए हैं।

कार में हुए बदलाव की बात करें तो रियर में छोटा हैच डोर दिया गया है, जबकि कुछ चौड़ा लुक देने के लिए व्हील आर्क दिए गए हैं। हालांकि इसके लुक को पुरानी पीढ़ी के मिनी कूपर जैसा रखा गया है। मोडिफाइड की गई कार में फ्रंट में ब्लैक ग्रिल दिया गया है और अलग से LED DRL वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप्स लगाए गए हैं। डुअल टोन मशीन अलॉय व्हील्स और काली छत के साथ ये कार दिखने में जबरदस्त लग रही है।

सन एंटरप्राइजेज ने एक्सेटेरियर में स्पोर्टी लुक देने के लिए क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया है। मोडिफाई कार के इंटीरियर की बात करें तो ब्लैक-रेड थीम के सीट कवर्स ने केबिन को शानदार बना दिया है और डेशबोर्ड पर नए डायल, नया स्टीयरिंग व्हील, डायमंड स्टीचिंग के साथ लेदर कवर प्रीमियम काफी सुंदर दिखाई दे रहा है।

इसी तरह डोर पैनल्स को ऑल ब्लैक रखा गया है और रियर विंडो को फिक्स रखा गया है। जबकि पावर की बात करें तो अभी इसका विवरण सामने नहीं आया है।