इस दीवाली TVS Radeon और Jupiter को कम डाउनपेमेंट पर लाएं घर

TVS Radeon Chrome Purple

TVS मोटर कंपनी के डीलरशिप अपनी किफायती बाइक TVS Radeon और स्कूटी सीरीज की खरीद पर आकर्षक ऑफर और स्कीम की पेशकश की है

TVS मोटर कंपनी ने अपनी सबसे किफायती और 100 सीसी बाइक टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) पर दीवाली को ध्यान में रखते हुए कई आकर्षक स्कीम की पेशकश की है, जिसके तहत खरीददार बाइक की खरीद पर आकर्षक लाभ पा सकते हैं। इसके तहत कम डाउनपेमेंट, ईएमआई और आकर्षक दर पर लोन की सुविधा मिल रही है।

दीवाली पर खरीददार Radeon को केवल 14,999 से भी की कम की डाउन पेमेंट करके अपने घर ला सकते हैं। इसके अलावा टीवीएस वित्त स्कीम की भी पेशकश कर रहा है, जिसकी ईएमआई 1,999 से शुरू होती है और ब्याज दर 6.99 प्रतिशत है, जो कि उद्योग में सबसे कम है।

इतना ही नहीं कंपनी PayTM के जरिए भुगतान करने पर 5,000 तक का कैश बैक भी दे रही है, जबकि चुनिंदा बैंकों के डेबिट / क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है। TVS ने अपने स्कूटर लाइन-अप पर ऑफर्स की शुरुआत की है जिसमें Jupiter, Scooty Pep Plus, Scooty Zest 110 और प्रमुख NTorq 125 शामिल हैं।

TVS radeon

ऐसे में ग्राहक अगर PayTM के माध्यम से इन स्कूटरों के लिए भुगतान करते हैं तो उन्हें 500 से लेकर 4,500 तक का कैशबैक मिल सकता है। साथ ही कंपनी ने डाउन पेमेंट को घटाकर 10,999 कर दिया है। इसके अतिरिक्त, TVS अपने स्कूटरों पर सस्ती EMI योजनाएं भी दे रहा है।

ज्यूपिटर के लिए ईएमआई 2,222 रूपए से शुरू होती है, जबकि स्कूटी जेस्ट और स्कूटी पेप प्लस के लिए 1,666 रूपए से शुरू होती है। स्कूटी जेस्ट 110 और स्कूटी पेप प्लस पर ग्राहक 100 प्रतिशत वित्त का लाभ भी उठा सकते हैं। और जिन ग्राहकों के पास ICICI या बैंक ऑफ बड़ौदा का डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड हैं, वे चुनिंदा कार्डों पर 5 प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

TVS Jupiter

भारत में TVS Radeon की कीमतें 59,942 रूपए से शुरू होकर 66,442 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं और TVS Radeon में पावर के लिए 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो एयर-कूल्ड है। यह इंजन 8.08 बीएचपी की पावर 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। Radeon बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।