Maruti Suzuki Swift का कस्टमाइज अवतार दिखता है काफी शानदार

Customised Maruti Swift2

मॉडिफाई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) में कस्टम बॉडी किट, एलॉय व्हील और अपडेट हेडलैम्प्स के साथ-साथ टेल लैंप भी दिए गए हैं

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) के घरेलू पोर्टफोलियो में मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक है और इसने अपने स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के कारण भारतीय ग्राहकों के बीच अपना विशेष स्थान बनाया है। कंपनी ने साल 2018 में इस कार के फेसलिफ्ट म़ॉडल को पेश किया था।

मारूति स्विफ्ट कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10) सीरीज की तुलना में बिक्री की लिस्ट में आगे रही है। हाल ही में इस कॉम्पैक्ट हैचबैक का एक मॉडिफाई वर्जन सामने आया है जो कि काफी शानदार है।

इस मॉडिफाई कार की सबसे बड़ी खासियत इसके पेंट जॉब से लेकर बॉडी किट तक सब कुछ है, जो कि अच्छी तरह से तैयार की गई है। कार को ग्रे मेटैलिक कलर स्कीम को एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और अलग एलईडी बीम के साथ अपडेटेड हेडलैम्प्स द्वारा सप्लीमेंट किया गया है।

Customised Maruti Swift6

इसके अलावा कस्टम स्विफ्ट में एक आक्रामक बॉडी किट लगाया गया है। टेल लैंप को थोड़ा ब्लैक हो गया है और इसे कुछ ट्रीटमेंट भी मिले हैं। कार में इनवर्टेड सी-शेप के एलईडी ग्राफिक्स के साथ लाइट और टर्न सिग्नल को क्लस्टर में जोड़ा गया है। कार में किए अन्य बदलाव में रियर और साइड में क्रोम गार्निश शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक इसके आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील्स का सेट इस हैचबैक की स्टाइलिंग को बढ़ाता है, जिसकी कॉस्ट करीब 70,000 रूपए हैं, जबकि केवल हेडलैम्प और टेल लैंप के 35,000 रूपए खर्च हुए हैं। कस्टम बॉडी किट का चार्ज अलग से 45,000 रूपए लगा है।

Customised Maruti Swift1

स्पॉइलर किट में ब्लैक लोअर लिप स्पॉइलर ऊपर और साइड में है और यह स्टॉक मॉडल में पाए जाने वाले ब्लैक एलिमेंट में अच्छी तरह से मिल जाता है। वर्तमान में मारूति स्विफ्ट को 1.2-लीटर वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है जो 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

कार की कीमत 5.19 लाख रूपए से लेकर 8.02 लाख (एक्स-शोरूम) तक है। कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में स्विफ्ट JDM-कॉन्सेप्ट हाइब्रिड एडिशन को भी पेश किया था। उम्मीद है कि जल्द ही मारूति बलेनो (Maruti Baleno) में भी पहली बार एक नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 6,000 आरपीएम पर 89 बीएचपी की पावर और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।