यह कस्टम महिंद्रा थार रैली स्टाइल फुल बॉडी रैक से है लैस

Mahindra-Thar-modified-Classic-Servicepoint-1

यहाँ एक मॉडिफाई की गई महिंद्रा थार को देखा जा सकता है, जिसे रैली स्टाइल फुल बॉडी रैक मिला है

महिंद्रा ने पिछले साल अक्टूबर में दूसरे जेनरेशन थार ऑफ रोडर एसयूवी को भारत में लॉन्च किया था और इसने कम समय में ही काफी लोकप्रियता हासिल की है। भारत में यह इकलौती 4×4 ऑफ-रोडर एसयूवी है, जिसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है और इसे इसके शानदार आफ्टरमार्केट सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया जा सकता है। यह कार मॉडिफिकेशन के लिए भी काफी योग्य है।

हाल ही में इस एसयूवी के एक मॉडिफाई वर्जन को देखा गया है, जिसे नोएडा के क्लासिक सर्विसपॉइंट द्वारा नया रूप दिया गया है। इस वाहन को ऑफ-रोड-स्पेसिफिक बनाया गया है, जो इसे एक ओवरलैंड फ्रेंडली एसयूवी बनाता है। मॉडिफाई की गई कार को कस्टम फुल-बॉडी रैक मिलता है, जिसे आठ मजबूत माउंटिंग पॉइंट मिलते हैं। स्पेयर व्हील को टेलगेट से रूफ पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

मॉडिफाई की गई एसयूवी में एक 20-लीटर जैरी कैन भी है, जो टेलगेट के बाहर की तरफ लगाया गया है, जिसके अंदर एक यूटिलिटी बास्केट लगा है। साथ ही स्टॉक फ्यूल लिड को जीप रैंगलर-स्टाइल राउंड लिड से बदल दिया गया है। इस गाड़ी में नए मेटल बैश प्लेट्स हैं और फ्रंट ग्रिल भी नया है। विंडशील्ड से झाड़ियों और पेड़ की शाखाओं को दूर रखने के लिए लिम्ब राइजर का भी एक सेट लगाया गया है।

Mahindra-Thar-modified-Classic-Servicepoint-2

एसयूवी पर कुछ सहायक लाइट भी लगाई गई हैं। इसमें नए पहियों का एक सेट भी है, जिसमें BFGoodrich ऑल-टेरेन टायर्स लगे हैं। साथ ही केबिन में लॉन्ग ग्रैब हैंडल लगाए गए हैं, जिससे एसयूवी के ऑफ-रोड होने पर यात्रियों को स्थिर रहने में मदद मिलेगी। हालांकि इस मॉडिफाई एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है

महिंद्रा थार की दूसरी जेनरेशन को पावर देने के लिए 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है। जिसमें पहला यूनिट 150 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर (एटी पर 320 एनएम) का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 130 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

Mahindra-Thar-modified-Classic-Servicepoint-4

कीमत की बात करें तो वर्तमान में महिंद्रा थार को 12.11 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर बेचा जाता है, जो कि टॉप वेरिएंट में 14.16 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक जाती है। हालांकि भारत में थार एसयूवी का कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में फोर्स गुरखा बीएस6 को लॉन्च किया जाएगा।