अप्रैल 2024 में इन टॉप 10 टू-व्हीलर्स की रही सबसे ज्यादा मांग, देखें लिस्ट

2024 bajaj pulsar n250-9

अप्रैल 2024 में हीरो स्प्लेंडर 3,20,959 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 दोपहिया वाहनों की सूची में पहले स्थान पर रही है

अप्रैल 2024 में कुल 3,20,959 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूकर हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा से आगे निकल गई है। अप्रैल 2023 में बेची गई 2,65,225 यूनिट की तुलना में यह 21.01 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है। यह देखना अविश्वसनीय है कि हीरो स्प्लेंडर अकेले ही टॉप-10 दोपहिया वाहनों की सूची में 25.77 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है।

बजाज पल्सर ने 1,44,809 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया और इस सूची में इसका 11.63 प्रतिशत हिस्सा रहा। पिछले साल इसी महीने में इसने 1,15,371 यूनिट की बिक्री की थी, जिससे पल्सर को 25.52 प्रतिशत की सालाना वृद्धि मिली। होंडा शाइन इसके करीब थी और 1,42,751 यूनिट बेचकर चौथा स्थान हासिल करने में सफल रही और इसने 59.93 प्रतिशत की बड़ी सालाना वृद्धि देखी, जबकि एक साल पहले इसकी केवल 89,261 यूनिट की बिक्री थी।

सूची में पांचवे स्थान हीरो HF डीलक्स रही है। इस मोटरसाइकिल की 97,048 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 78,700 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 23.31 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस जुपिटर क्रमशः छटवें और सुजुकी एक्सेस सातवें स्थान पर रही है।

honda activa limited edition-2

No. मॉडल अप्रैल 2024 अप्रैल 2023 ग्रोथ
1 हीरो स्प्लेंडर 3,20,959 2,65,225 21.01
2 होंडा एक्टिवा 2,60,300 2,46,016 5.81
3 बजाज पल्सर 1,44,809 1,15,371 25.52
4 होंडा शाइन 1,42,751 89,261 59.93
5 हीरो HF डीलक्स 97,048 78,700 23.32
6 टीवीएस जुपिटर 77,086 59,583 29.38
7 सुजुकी एक्सेस 61,960 52,231 18.63
8 टीवीएस रेडर 51,098 31,491 62.26
9 टीवीएस अपाचे 45,520 38,148 19.32
10 बजाज प्लेटिना 44,054 46,322 -4.90
कुल सेल्स 12,45,585 10,22,348 21.84

टीवीएस जुपिटर की बिक्री 29.38 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 77,086 यूनिट की रही है। वहीं सुजुकी एक्सेस की 61,960 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 18.63 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं टीवीएस रेडर की 51,098 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 31,491 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 62.26 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं अपाचे रेंज की कुल मिलाकर 45,520 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 38,148 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 19.32 फीसदी की वृद्धि है। सूची में अंतिम स्थान पर बजाज प्लेटिना रही है और इसकी कुल 44,054 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 46,322 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 4.90 फीसदी की गिरावट है।

2024 TVS Apache RTR 160 4V

इस तरह अप्रैल 2024 में टॉप-10 दोपहिया वाहनों की कुल मिलाकर 12,45,585 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2023 में बेचीं गई 10,22,348 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 21.84 फीसदी की वृद्धि है।