इस दिवाली पर बिना वेटिंग के ख़रीदे ये पाँच एसयूवी – ग्रैंड विटारा से लेकर सेल्टोस तक

maruti grand vitara_

Pic Source: Pradip Taktode

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के कुछ वेरिएंट को दिवाली के मौके पर ख़रीदा जा सकता है

भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग ने त्योहारी सीजन से पहले हाल के महीनों में काफी गतिविधि देखी है क्योंकि इस शुभ अवधि के दौरान आमतौर पर उपभोक्ताओं के बीच मौजूद सकारात्मक खरीदारी भावनाओं का लाभ उठाने के लिए कंपनियों ने कई नई एसयूवी लॉन्च की हैं। वहीं एसयूवी सेगमेंट में लगातार वृद्धि हुई है और निर्माता विशेष रूप से अपने लोकप्रिय मॉडलों के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए पकड़ बना रहे हैं। यहाँ हमने लोकप्रिय एसयूवी के कुछ वेरिएंट सूचीबद्ध किए हैं जिन्हें इस दिवाली में खरीदा जा सकता है और वास्तव में कारें दिल्ली-एनसीआर में डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।

1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर G और V नियो ड्राइव वेरिएंट कम प्रतीक्षा अवधि के साथ आते हैं और इन्हें इस धनतेरस पर बिना किसी वेटिंग के खरीदा जा सकता है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर G वेरिएंट की कीमत 14.34 लाख रूपए और V नियो ड्राइव वेरिएंट की कीमत 15.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इन्हें मारुति सुजुकी से प्राप्त 1.5-लीटर चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है और पावरट्रेन को फाइव-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Raju Debnath

2. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने भारत में 60,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त की हैं और टोयोटा की तरह ही इसकी डिलीवरी पूरे भारत में शुरू हो गई है। ग्रैंड विटारा ज़ेटा और अल्फा 1.5 के-सीरीज़ वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि कम है और इनकी जल्द ही डिलीवरी मिल सकती है। मारुति ग्रैंड विटारा जेटा वेरिएंट की कीमत 13.89 लाख रूपए है, जबकि अल्फा वेरिएंट की कीमत 15.39 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

3. किआ सोनेट

किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के एचटीके प्लस पेट्रोल और जीटीएक्स प्लस एमटी पेट्रोल वेरिएंट बहुत कम प्रतीक्षा अवधि के साथ उपलब्ध हैं और इन्हें कई जगहों पर तुरंत खरीदा जा सकता है।

4. किआ सेल्टोस

किआ सेल्टोस देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी है, लेकिन इसके कुछ वेरिएंट बहुत कम प्रतीक्षा अवधि के साथ उपलब्ध हैं। सेल्टोस जीटीएक्स और जीटीएक्स प्लस, एचटीके, एचटीके प्लस पेट्रोल और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट दिवाली के मौके पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

5. हुंडई अलकाज़ार

हुंडई अलकाज़ार अतिरिक्त व्यावहारिकता के साथ क्रेटा का तीन-पंक्ति संस्करण है। वहीं कई 7-सीटर एसयूवी की डिलीवरी के लिए काफी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है वहीं अलकाज़ार को बिना इंतज़ार किए ख़रीदा जा सकता है और कई उपभोक्ताओं के लिए यह एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है।