ये हैं भारत में उपलब्ध 5 सबसे हाईटेक और दमदार स्कूटर

TVS Ntorq 125 Race Edition VS Aprillia SR125

भारत में स्कूटर सेगमेंट की लोकप्रियता फिर से बढ़ी है और विभिन्न कंपनियों ने अपने कई स्कूटर को कुछ शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है

भारत में एक वक्त लग रहा था कि स्कटूर का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन अगर अब बिक्री के आकड़ों को देखा जाए तो इस बात को झुठलाया जा चुका है। अब तो भारत में कई स्मार्ट स्कूटर लॉन्च होने लगे हैं, जो कि राइड कनेक्ट टेक्नोलॉजी, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी सिस्टम, स्मार्टफोन चार्जिंग पाइंट्स और ब्लूटुथ यूटिलिटी आइटम भी साथ आने लगे हैं। इतना ही नहीं विभिन्न कंपनियां अपने स्कूटर्स के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन, कॉल्स-मैसेज अलर्ट्स, लास्ट पार्क्ड लोकेशन जैसे फीचर दे रहे हैं। हम इन्ही फीचर्स से लैस आपको भारत में उपलब्ध 5 हाईटेक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैः

सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

यह स्कूटर ड्रम ब्रेक और डिस्क के दो वेरिएंट में आता है, जिसकी शोरूम कीमत क्रमशः 77,700 रुपये 78,600 रुपये है। फीचर्स में इसे ब्लूटूथ इनेबल डिटिजल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी पोजिश्निंग लैप्स आदि मिले है। पावर देने के लिए 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन मिला है, जो कि 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street)

सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट की शोरूम कीमत 84,600 रुपये है और यह नए ब्लूटूथ इनेबल डिजिटल कंसोल के अलावा ग्लोव बृक्स, मोबाइल फोन चार्जर और इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और किल स्विच का फीचर, सुजुकी राइड कनेक्ट के साथ आता है। इस स्कूटर में पावर देने के लिए ऑल एल्युमिनियम 124 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, 2-वाल्व, SOHC बीएस6 इंजन दिया गया है, जो 6750 आरपीएम पर 8.7ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि CVT यूनिट है।

एथर 450एक्स (Ather 450X)

450X एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है और एक बार चार्ज होने पर यह ईको मोड में 75 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह तीन राइड मोड्स इको, राइड और स्पोर्ट के साथ आता है और 7-इंच डिस्प्ले में ब्लूटुथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। पावर देने के लिए इसे 3.3 kW/6 kW (कंटीन्युअस/पीक) मोटर मिला है जो 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सता है। वहीं 6.5 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंच जाता है। Ather 450X की शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये है।

अप्रिलिया एसआर150 रेस (Aprilia SR150 Race)

भारत में जल्द ही अप्रीलिया SR150 फेसलिफ्ट रेस एडिशन लॉन्च होने वाली है, जिसमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ व्हीकल ट्रैकिंग, लोकेशन और नेविगेशन, अप्रीलिया कनेक्ट एप के जरिए ब्लूटुथ से एंड्रॉयड या एपल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी आदि होंगे। अप्रीलिया SR150 रेस के मौजूदा मॉडल में यूएसबी फोन चार्जर और अंडर सीट स्टोरेज का फीचर मिलता है। इसे पावर देने के लिए 150सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलंडर इंजन मिला है, जो 10.4बीएचपी की पावर और 11.4एनएम का टॉर्क देता है, जो कि CVT गियरबॉक्स के साथ है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS NTorq 125)

टीवीएस एनटॉर्क 125 में 124.8 सीसी का एयरकूल्ड इंजन लगा है, जो 9 एचपी की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क देता है और यह ब्लूटुथ इनेबल्ड ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जिसमें स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें चार्जिंग सॉकेट, इंजन किल स्विच, अंडर-सीट स्टोरेज लाइट जैसे कई फीचर मिलते हैं। इस स्कूटर के ड्राम वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 67,885 रुपये और डिस्क वैरियंट की कीमत 71,885 रुपये और रेस एडिशन की कीमत 74365 रुपये है।