जनवरी 2023 में डेब्यू करने वाली हैं ये 8 कारें – 5-डोर जिम्नी से लेकर नई वेर्ना तक

new gen swift rendering-2
Rendering Source: Carscoops.com

भारत में अगले साल 2023 ऑटो एक्सपो में तीन मारुति कारों सहित 8 नई कारों के डेब्यू होने की उम्मीद है

कारों की बिक्री के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव बाज़ारों में से एक है और भारतीय ऑटोमोटिव बाजार वर्तमान में एक मजबूत मांग का अनुभव कर रहा है और कई ब्रांड आक्रामक रूप से अपने लाइन-अप को अपडेट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो भारत में जनवरी 2023 में 8 नई कारें डेब्यू करेंगी। हम आपको इस लेख में उन्हीं कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. मारुति बलेनो क्रॉस

मारुति जल्द ही देश में एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो कि बलेनो हैचबैक पर आधारित क्रॉसओवर होगी। इसे YTB का कोडनाम दिया गया है और यह बलेनो से अपने प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन विकल्पों को साझा करेगी। हालाँकि कार में ज्यादा बेहतर केबिन और सुविधाएं होंगी।

2023 maruti baleno cross-4

2. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

नई स्विफ्ट भी जल्द ही देश में अपनी शुरुआत कर सकती है और हाल ही में यूरोप में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नए मॉडल में अपडेटेड केबिन, नए फीचर्स, नई एक्सटीरियर स्टाइलिंग और एक रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड होगा। हालांकि इसमें समान पावरट्रेन विकल्पों के बरकरार रहने की उम्मीद है।

3. मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को हाल ही में देश में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है और जल्द ही यह भारत में अपनी शुरुआत करेगी। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला आगामी महिंद्रा थार और आगामी फोर्स गुरखा जैसी कारों से होगा। इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और यह 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल व 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स होगा।

maruti suzuki jimny

4. हुंडई माइक्रो एसयूवी

खबरों की मानें तो हुंडई भी देश में नई माइक्रो एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है, जिसका मुकाबला सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच जैसी कारों से होगा। यह कार ग्रैंड i10 Nios के साथ अपने प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन विकल्पों को साझा कर सकती है। हालाँकि कंपनी की ओर से अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने आना बाकी है।

5. नई जेनरेशन हुंडई वेर्ना

नई हुंडई वेर्ना को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह ऑटो एक्सपो 2023 में अपना डेब्यू कर सकती है। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सियाज, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से होगा। नए मॉडल में अपडेट पावरट्रेन विकल्प, बड़ा आकार और ज्यादा बड़ा केबिन होगा।

2023-Hyundai-Verna-Rendered

6. हुंडई कॉम्पैक्ट ईवी

हुंडई सस्ती लागत वाली एक नई ईवी को भी पेश कर सकती है और कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट को पेश कर सकती है। हालाँकि इस नए ईवी के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन कोरियाई कार निर्माता इसे टाटा टियागो ईवी के मुकाबले पेश कर सकती है।

7. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जल्द ही अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और कहा जा है कि जनवरी 2023 में यह भारत पहुंच जाएगी। इसे नए स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प, एक नए मोनोकोक प्लेटफॉर्म और एक फीचर समृद्ध केबिन के साथ पेश किया जाएगा। यह एमपीवी ज्यादा प्रीमियम इन-केबिन अनुभव और बेहतर सवारी गुणवत्ता भी प्रदान करेगी।

toyota innova hycross-4

8. एमजी सिटी ईवी

एमजी ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट ईवी पेश करने की अपनी योजना की पुष्टि की है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टियागो ईवी जैसी कारों से होगा। इस कार में एक बार चार्ज होने पर लगभग 150 किमी की वास्तविक रेंज होने की उम्मीद है।