पेट्रोल इंजन के साथ भारत में उपलब्ध 7 SUVs – Duster से Karoq तक

Renault Duster-3

भारत में ज्यादातर एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ पेश किए जाते हैं ताकि खरीदारों को आकर्षित किया जा सके, लेकिन यहां 7 ऐसी एसयूवी की सूची दी गई है जिसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं है

हाल के वर्षों में एसयूवी और क्रॉसओवर की मांग बढ़ी है और इसके पहले ज्यादातर कारें मूल रूप से डीजल इंजन के साथ उपलब्ध थी, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियों ने बीएस4 युग की समाप्ति के बाद बाजार में वैकल्पिक पेट्रोल पावरट्रेन के साथ एसय़ूवी को पेश करना शुरू कर दिया है। हम इस लेख में आपको भारतीय बाजार में पेट्रोल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध टॉप 7 एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैः

1. रेनो डस्टर (Renault Duster)

रेनो ने बीएस 6 युग के साथ डस्टर के डीज़ल वेरिएंट को बंद करने का फैसला कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप वैकल्पिक 4×4 सेटअप भी बंद हो गया। हालांकि कंपनी ने हाल ही में डस्टर के लिए एक नए 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को पेश किया है, जिसे रेनो-निसान-मित्सुबिशी और मर्सिडीज के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। यह इंजन 254 एनएम पीक टॉर्क के साथ 156 पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वैकल्पिक सीवीटी ऑटो से लैस है।

इसके अलावा कंपनी ने डस्टर में ड्यूटी पर रहे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को पेश किया जाना जारी रखा है, यह यूनिट 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। रेनो डस्टर की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरु होकर 13.59 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है ।

2. निसान किक्स (Nissan Kicks)

निसान किक्स एक फीचर-लोडेड एसयूवी है और इसका डाइमेंशन अपने कॉम्पिटेटर की तुलना में ज्यादा है। इस एसयूवी में 1.3-लीटर वाले HR13 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को लगाया गया है, जो कि डस्टर में भी ड्यूटी पर है। इस तरह यह एसयूवी रेनो डस्टर के साथ भारत में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली एसयूवी में से एक है।

निसान किक्स में डुअल-चैम्बर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 50 से अधिक सुविधाओं के साथ निसानकनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ जैसी सुविधाओं से लैस है। वर्तमान में इसकी कीमत 9.49 लाख रूपए से लेकर 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

3. मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza)

मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा को शुरुआत में 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन डीजल कारों की बिक्री को बंद करने के बाद मारुति ने इस कार को हल्के-हाइब्रिड तकनीक के साथ नए 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन को पेश किया। फेसलिफ्ट कार को बीएस6 अपग्रेड के साथ कई नई सुविधाएं भी प्राप्त हुई हैं।

विटारा ब्रेज़ा का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क देता है और यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। विकल्प के रूप में कार के साथ 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी उपलब्ध है। वर्तमान में इसकी कीमत 7.34 लाख रुपये सेलेकर 11.4 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है।

4. फॉक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-Roc)

फॉक्सवैगन टी-रॉक एक मध्यम आकार की एसयूवी है जिसे जर्मन कार निर्माता द्वारा सीबीयू रूट के माध्यम से भारत में लाया जाता है। इस तरह इस कार की भारत में केवल हर साल 2500 यूनिट ही उपलब्ध होती है। कार को सिंगल एडिशन में पेश किया गया है, और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी हेडलैंप, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, Apple CarPlay और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।

इसके अलावा वर्चुअल कॉकपिट, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार-टेक और R17 अलॉय व्हील भी पैकेज का हिस्सा है। T-Roc को भारत में एकमात्र 1.5-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है जो 150 पीएस की अधिकतम पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह यूनिट 7-स्पीड DSG के साथ है। वर्तमान में इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

5. स्कोडा कारोक (Skoda Karoq)

स्कोडा ने 2020 ऑटो एक्सपो में प्रोडक्शन-रेडी मिड-साइज़ SUV को शोकेश किया था और इसके कुछ महीने बाद इसे लॉन्च किया। कारोक मूलरूप से VW T-Roc की तरह MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इंजन व गियरबॉक्स दोनों एक दूसरे से साझा करती हैं। हालांकि कारोक की कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो कि टी-रॉक से 5 लाख रुपये ज्यादा है।

कंपनी ने एसयूवी के प्रीमियम कीमत को सही ठहराने के लिए T-Roc के अतिरिक्त कई नई सुविधाओं को जोड़ा है, जिसमें एंबिएंट लाइट, पैडल लैंप और एक 12-वे इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट शामिल है। स्कोडा एसयूवी भी फॉक्सवैगन टी-रॉक की तुलना में आकार में ज्यादा बड़ी भी है।

6. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross)

विटारा ब्रेज़ा की तरह, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस को भी सिंगल डीजल पावरट्रेन के साथ पेश किया गया था और अब यह 1.5-लीटर पेट्रोल SHVS इंजन के साथ समान 5-स्पीड MT और 4-स्पीड एटी ट्रांसमिशन विकल्प के साथ खरीददारों के लिए उपलब्ध है। हालंकि ब्रेजा की तुलना में एस-क्रॉस के लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मारुति क्रॉसओवर में एक नए ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम को जोड़ा गया है, जबकि अन्य फीचर्स में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल हैं। इसकी कीमत 8.39 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

7. फॉक्सवैगन तिगुआन ऑलस्पेस (Volkswagen Tiguan AllSpace)

तिगुआन ऑलस्पेस अभी भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन की प्रमुख पेशकश है, और यह केवल 4Motion एडिशन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 33.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। तिगुआन को पहले 5-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ लाया गया था, लेकिन अब यह कॉम्पिटेटर के मुकाबले 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है।

तिगुआन ऑलस्पेस को 2.0-लीटर वाले टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है जो 190 पीएस की पावर 320 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है और स्टैंडर्ड के रूप में 7-स्पीड डीएसजी से जुड़ा है। SUV को 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिला है, जबकि फीचर्स में डीआरएल के साथ आल-एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, आल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ़्री बूट ओपनिंग, वियना लेदर सीट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम आदि शामिल हैं।