भारतीय बाजार में 300-450 सीसी की रेंज में आएंगी ये 7 शानदार मोटरसाइकिलें

TVS-Apache-RTR-310-Naked
Representational

भारत में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस, केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसे कई बड़े ब्रांड 300 सीसी से लेकर 450 सीसी सेगमेंट में कई नए मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं

भारत में 300 से 450 सीसी मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में अगले साल बहुत कुछ आने वाला है। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर कंपनी, केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसे निर्माता देश में कई ऐसे नए मॉडलों को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जो विभिन्न तरह के ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करेंगी। यहाँ उन 7 नई बाइक के बारे में जानकारी दी गई है।

1. टीवीएस अपाचे RTR 310

टीवीएस की आगामी नेकेड फ्लैगशिप अपाचे स्ट्रीटफाइटर को RTR 310 नाम दिया जा सकता है और इसमें फुली फेयर्ड बाइक RR 310 के साथ काफी समानताएं होंगी। इसमें 312 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और टीएफटी क्लस्टर, राइड मोड्स और एडजस्टेबल सस्पेंशन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होने की उम्मीद है। भारत में इसका डेब्यू अगले महीने हो सकता है।

2. नई जेनरेशन केटीएम 390 ड्यूक

नई केटीएम 390 ड्यूक को यूरोप के साथ-साथ भारत में भी इसके निकट उत्पादन वर्जन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो यह सुझाव देता है कि आने वाले महीनों में इसकी वैश्विक शुरुआत होगी। भारत में इसे इस साल के अंत तक या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। नई मोटरसाइकिल में शॉर्प डिजाइन, मैकेनिकल अपडेट होंगे और इसका प्रदर्शन बढ़ाने के लिए इंजन को भी अपडेट किया जाएगा।

2023-KTM-Duke-390-Spied

 

3. हीरो एक्सपल्स 400

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प को कुछ महीने पहले एक एडवेंचर टूरर और एक फेयर्ड 400 सीसी मोटरसाइकिल की टेस्टिंग करते हुए देखा गया था, जिसमें पहले को Xpulse 400 नाम दिया जा सकता है और इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर और BMW G310 GS से होगा। इसके इस साल की दूसरी छमाही में पेश किए जाने की उम्मीद है।

4. हीरो करिज्मा 400

हीरो मोटोकॉर्प ने लंबे समय से मिडिलवेट सेगमेंट में सफलता का स्वाद नहीं चखा है, इसलिए कंपनी युवा खरीददारों को अपील करने के लिए अपने करिज्मा नेमप्लेट की वापसी कर सकती है। इस फेयर्ड मोटरसाइकिल का डिजाइन Xtreme 200S से प्रेरित होगा और अगर इसका नाम Xtreme 400S रखा जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह अपने इंजन और मैकेनिकल बिट्स को साझा करेगा।

hero-karizma-300

5. नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकल बुलेट 350 के नए जेनरेशन को भी लॉन्च करने वाली है, जो क्लासिक 350 और मीटिओर 350 की तरह ही जे प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें परिचित 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर ओएचसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 20 एचपी से ज्यादा का पावर व 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित कर सकता है।

6. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 भी है, जिसके 2023 की दूसरी छमाही में बिक्री पर जाने की अटकलें हैं। यह बाइक एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और एक नए 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी। इसमें मौजूदा हिमालयन की तुलना में ज्यादा विकासवादी डिजाइन होगा और यह यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, एलईडी लाइटिंग, ऑफ-सेट रियर मोनोशॉक, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि से लैस होगी।

royal-enfield-himalayan-4501

7. बजाज-ट्रायम्फ मोटरसाइकिल

हाल ही में ब्रिटेन व भारत में बजाज और ट्रायम्फ की नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो कि एक स्क्रैम्बलर और दूसरी रोडस्टर है। इनमें से एक बाइक को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इन्हें 250 सीसी से लेकर 400 सीसी सेगमेंट में रखा जा सकता है। इस जोइंट वेंचर के तहत बजाज की स्थानीय निर्माण क्षमता और ट्रायम्फ की इंजीनियरिंग विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया जाएगा।