ADAS के साथ लॉन्च होंगी हुंडई की ये 7 कारें – क्रेटा फेसलिफ्ट से नई कोना तक

2023 hyundai kona-2

यहाँ हुंडई की उन कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जो ADAS के साथ लॉन्च होने वाली हैं

ऑटोमोबाइल की लगातार विकसित हो रही दुनिया में हुंडई रोमांचक मॉडलों के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने की तैयारी कर रही है, जिनमें से प्रत्येक का अपना अनूठा आकर्षण है। हाल ही में नई वर्ना को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा स्कोर प्राप्त करने के साथ कंपनी ने सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं अब हुंडई अपने अन्य मॉडलों में भी सुरक्षा को सबसे आगे लाने की योजना बना रही है। आइए, कंपनी द्वारा निकट भविष्य में लॉन्च की जाने वाली ऐसी कारों के बारे में जान लेते हैं, जो ADAS तकनीक से लैस होंगी।

1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट भारतीय ऑटोमोटिव परिदृश्य में धूम मचाने के लिए तैयार है। इसे अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल, संशोधित ग्रिल और आकर्षक अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके अलावा हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में यूएसबी टाइप-सी चार्जर के साथ 360-डिग्री कैमरा दिया जाएगा। खास बात ये है कि इसे ADAS के साथ पेश किया जाएगा।

2024 hyundai creta-2

2. हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट

हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट को इसके विशाल और प्रीमियम इंटीरियर के लिए जाना जाता है। इसे जल्द ही नया रूप मिलने वाला है। इसको नए डिजाइन एलीमेंट्स, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, बिल्कुल नए फ्रंट ग्रिल और बम्पर में बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा ADAS भी पैकेज का हिस्सा होगा और इसे 360-डिग्री पार्किंग कैमरा भी मिलेगा।

2024-Hyundai-Alcazar-Facelift.jpeg

3. नई जनरेशन हुंडई कोना

हुंडई की दूसरी पीढ़ी की कोना ईवी भी निकट भविष्य में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। कोना का डिज़ाइन हुंडई के सेवन कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, जिसमें एक पतली फ्रंट लाइट बार और दोहरी 12.3-इंच डिस्प्ले के साथ नया केबिन है। ADAS और कई अन्य सुविधाओं के अलावा नया मॉडल वाहन-से-लोड चार्जिंग क्षमता के साथ-साथ पुराने मॉडल की तुलना में अधिक पावर और ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा।

2024 hyundai kona

4. हुंडई ग्रैंड i10 निओस और i20

इस साल की शुरुआत में हुंडई ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए i10 हैचबैक को ADAS सुइट के साथ पेश किया था। उम्मीद है कि इंडिया-स्पेक ग्रैंड आई10 निओस और आई20 के लिए भी ऐसा ही होगा, लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है। उम्मीद है कि कार निर्माता अपने बजट-अनुकूल मॉडलों पर ADAS देने में अभी समय लगाएगी।

2023 hyundai i20 nline-4

5. हुंडई एक्स्टर

एक्सटर माइक्रो-एसयूवी हुंडई के पोर्टफोलियो में एक सस्ती, बोल्ड दिखने वाली और सुविधाओं से भरपूर कार है। यह पहले से ही 6 एयरबैग और ईएसपी के साथ आती है। जल्द ही इसे ADAS तकनीक मिल सकती है, जिससे ये और सुरक्षित हो जाएगी।

hyundai exter_-27

6. हुंडई औरा

निओस के साथ औरा सेडान को भी ADAS मिलेगा। ये सबकॉम्पैक्ट सेडान एक शानदार सिटी कम्यूटर है और इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से पेश किए जाते हैं। ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के जुड़ने के बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।