Maruti Suzuki के इन 7 ब्रांडों की हो सकती है वापसी- Zen, Esteem, Versa, M800

2021 Maruti Alto

यहां हमने उन सात लोकप्रिय नामो का उल्लेख किया है जो मारुति सुजुकी निकट भविष्य में एक या दूसरे रूप में अपने पुराने ब्रांड नामों की फिर से वापसी कर सकती है

पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में कई पुराने ब्रांडों की नए अवतार के साथ वापसी हुई है, जिसमें जावा (Jawa), सैंट्रो (Santro) और चेतक (Chetak) जैसे नाम लिए जा सकते हैं। भारत में इस वक्त जावा की वापसी के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जबकि हुंडई सैंट्रो भी कंपनी के लिए सफल करा बनकर उभरी है। इसी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज चेतक की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।

दरअसल पहले बंद ब्रांडों के कई कारण रहे, जिसमें क्रैश टेस्ट से लेकर नए उत्सर्जन मानदंड सामिल रहे। इसके अलावा पर्यावरणीय पहलुओं के कारण भी कई वाहनों को बाहर होना पड़ा, जिसमें विशेष रूप से मारुति सुज़ुकी, टाटा और हिंदुस्तान मोटर्स जैसे ब्रांडों के मॉडल रहे, लेकिन अब सूरत बदलने लगी है।

दरअसल कई ब्रांड पहले कमाए गए प्रसिद्धि का लाभ उटाते हुए किसी पुराने ब्रांड को नए अवतार को ला रहे हैं और बेहतर प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे निर्माता हैं जो अपने ब्रांडों की नए सिरे से वापसी करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें एम्बेसडर ब्रांड वापसी कर सकती है।

maruti-suzuki-upcoming-suv-1

साल 2020 के ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था, जबकि अब खबर है कि मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपने प्रसिद्ध ब्रांड ज़ेन (Zen), एस्टीम (Esteem), वर्सा (Versa), एम800 (M800), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), बलेनो अल्टुरा (Baleno Altura) और ओम्नी (Omni) जैसे पुराने नेमप्लेट को वापस ला सकती है।

हाल ही में नई बलेनो बेस्ड अल्टुरा की रेंडरिंग तस्वीरों को भी देखा गया है और स्टैंडर्ड हैचबैक की बेहतर व्यावहारिकता और बेहतर स्थान के कारण यह निश्चित रूप से हमारे लिए एक बड़ा संकेत है। ईको वर्तमान में डिस्पोजल किए गए ओमनी के स्थान पर खड़ा है, जबकि किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के खिलाफ मिड-साइज प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंड विटारा के आगमन की संभावना है।

2021-maruti-vitara-brezz

भारत में ज़ेन और मारूति 800 भी लोकप्रिय नामों मे से एक रहे हैं और माना जा रहा है कि इन्हें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ छोटे हैचबैक के रूप में वापस लाया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। चूँकि मारुति सुजुकी ज़ेन, एस्टीम और एम 800 जैसे इकोवेटिव नेमप्लेट को ईवी के साथ ला सकती है। इसलिए हमें इसके लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।