भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी टाटा की ये 6 एसयूवी, जानें डिटेल्स

2024-Tata-Harrier-Facelift-Rendered.jpeg

यहाँ टाटा मोटर्स की 6 एसयूवी को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा

देश में लगातार बढ़ रही एसयूवी कारों की मांग को लेकर टाटा मोटर्स ने जबरदस्त प्लान तैयार किया है। आने वाले महीनों में कंपनी 6 एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है। टाटा मोटर्स जल्द ही नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी और उसके बाद टाटा हैरियर और सफारी को लॉन्च किया जाएगा। यहाँ उनके बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. टाटा पंच सीएनजी

tata punch Icng

आने वाले हफ्तों में, टाटा घरेलू बाजार में पंच सीएनजी को पेश करेगी और इसे पहली बार इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। इस माइक्रो एसयूवी को कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा और यह परिचित 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो सीएनजी मोड में लगभग 73.5 पीएस की पावर उत्पन करता है। पावरट्रेन को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। अल्ट्रोज सीएनजी की तरह, इसमें बूटस्पेस बचाने के लिए ट्विन-सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

2. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

tata-nexon-facelift-9.jpg

फेसलिफ्टेड टाटा नेक्सन को संभवतः अगले महीने या सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेते हुए इसका बाहरी हिस्सा पूरी तरह से संशोधित होगा, जबकि इंटीरियर एक बड़े टचस्क्रीन, इंटेलिजेंट लोगो के साथ एक नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम आदि की उपस्थिति के साथ अधिक आधुनिक होगा। इसमें नए 1.2 लीटर डीआई पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

3. टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट

tata safari facelift-4

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट 2023 ऑटो एक्सपो में अनावरण किए गए हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित होगी। मिडलाइफ अपडेट फिर से डिज़ाइन किए गए फ्रंट फेशिया और एक अपडेटेड रियर एंड की उपस्थिति को सक्षम करेगा, जबकि एक नया 1.5 लीटर डीआई पेट्रोल इंजन बाद में लाइनअप में शामिल हो सकता है। वहीं 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन को बरकरार रखा जाएगा।

4. टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट

टाटा नेक्सन ईवी के अपडेटेड वर्जन को भी सार्वजनिक सड़कों पर देखा गया है। यह भी कर्व कॉन्सेप्ट से प्रभावित होगी, लेकिन अपने आईसीई सिब्लिंग से खुद को अलग करने के लिए स्टाइलिंग एलीमेंट के मामले में इसका थोड़ा अलग दृष्टिकोण हो सकता है। मौजूदा बैटरी पैक को आगे ले जाने की उम्मीद है, लेकिन यह अभी तक नहीं पता है कि इसकी ड्राइविंग रेंज में कोई वृद्धि होगी या फिर नहीं।

5. टाटा पंच ईवी

tata punch electric rendering

टेस्टिंग प्रोटोटाइप के बार-बार देखे जाने से ये पता चलता है कि टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी डेवलप किया जा रहा है। इसकी बिक्री संभवतः 2024 की शुरुआत में होगी और यह नेक्सन ईवी, टियागो ईवी और टिगोर ईवी के रूप में जिपट्रॉन तकनीक पर आधारित होगी। फिलहाल कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।