हम आपके लिए उन 6 लोकप्रिय कारों की सूची लेकर आए हैं, जिन्हें आने वाले महीनों के अंदर बड़े अपडेट मिलेंगे
वित्त वर्ष 2024 में भारत में कई नए उत्पाद लॉन्च होने वाले हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए उन 6 लोकप्रिय एसयूवी की सूची लेकर आए हैं, जो अगले 6 से 8 महीनों में भारतीय बाजार के अंदर अपडेट के साथ एंट्री करेंगी।
1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
अपडेटेड हुंडई क्रेटा को भारत में 2024 की शुरुआत में पेश किया जाएगा और इसमें अंदर और बाहर कई तरह के अपडेट मिलेंगे। नवीनतम सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित, 2024 हुंडई क्रेटा को अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा, जबकि लाइनअप में लेवल 2 ADAS सहित कई नए सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा।
2. किआ सोनेट फेसलिफ्ट
फेसलिफ्टेड किआ सोनेट को भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपडेट किए जाएंगे। इस अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी में एकदम नया फ्रंट फेसिया होगा, जबकि रियर को भी पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा। नए इक्विपमेंट और तकनीक के समावेश के साथ केबिन पुराने मॉडल की तुलना में अधिक एडवांस होगा।
3. टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल
कुछ हफ्ते पहले ही टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेते हुए भारत में फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी को लॉन्च किया था। 2024 में इन दोनों एसयूवी को एक नया 1.5 लीटर टर्बो 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो लगभग 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। पेट्रोल वर्जन निश्चित रूप से एंट्री लेवल कीमतों को कम करेगा और लाइनअप का विस्तार करने में मदद करेगा।
4. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट और 5-डोर थार
महिंद्रा एक्सयूवी300 को अगले साल की शुरुआत में बड़ा अपडेट मिलने की तैयारी है। इस अत्यधिक सक्षम एसयूवी में मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा और इसे एक नया ऑटोमैटिक ट्रांसमसिशन भी मिल सकता है। इसका एक्सटीरियर अपने बड़े सिब्लिंग एक्सयूवी700 से काफी प्रेरणा लेगा, जबकि इंटीरियर अधिक प्रीमियम होगा, क्योंकि इसे बड़ी टचस्क्रीन, नए क्लस्टर और बेहतर सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
वहीं पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार को संभवतः 2024 के मध्य तक पेश किया जाएगा और इसमें अपने छोटे सिब्लिंग्स से खुद को अलग करने के लिए एक्सटीरियर अपडेट दिया जाएगा। ये पहले के मुकाबले अधिक व्यावहारिक और बड़ी होगी, जबकि 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल यूनिट को बरकरार रखा जाएगा।