भारत में अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो रही हैं ये 6 नई कारें, देखें लिस्ट

honda elevate-9

भारतीय बाजार में अगले महीने के अंत से पहले 5 बिल्कुल नई एसयूवी और एक नई एमपीवी लॉन्च की जाएगी

भारत में फेस्टिव सीजन करीब है और इसे देखते हुए देश की ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रही हैं। अगले महीने के अंत तक घरेलू बाजार में पांच बिल्कुल नई एसयूवी और एक नई एमपीवी पेश की जाएगी। इसमें ऑडी Q8 ई-ट्रॉन से लेकर टोयोटा रुमियन जैसी कारों के नाम शामिल हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

1. ऑडी Q8 ई-ट्रॉन

audi etron gt

फ्लैगशिप ऑडी Q8 ई-ट्रॉन पहले बेची गई फेसलिफ्टेड ई-ट्रॉन के जैसी है। इसे एसयूवी और स्पोर्टबैक बॉडी स्टाइल में बेचा जाएगा। एक बार चार्ज करने पर यह 600 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है और यह एयर सस्पेंशन, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम आदि जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। 18 अगस्त को आधिकारिक लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

2. वॉल्वो C40 रिचार्ज

volvo c40 recharge

4 सितंबर, 2023 को वॉल्वो मुंबई में C40 रिचार्ज को लॉन्च करेगी। कुछ महीने पहले भारत में इसका अनावरण किया गया था, इसमें कूप जैसी रूफ है और इसमें XC40 रिचार्ज के साथ बहुत कुछ समानता है। यह 402 बीएचपी की पावर और 660 एनएम की क्षमता वाले ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस होगी। इसकी रेंज 530 किमी की होने वाली है।

3. होंडा एलिवेट

honda elevate-5

होंडा एलिवेट की कीमत की घोषणा सितंबर के लिए निर्धारित है। ये 5-सीटर एसयूवी, पांचवीं पीढ़ी की सिटी के समान आर्किटेक्चर पर आधारित है और परिचित 1.5 लीटर एनए 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है, जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड एमटी और सीवीटी से जोड़ा गया है। उम्मीद है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 11 से 18 लाख रुपये के बीच होंगी।

4. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

citroen-c3-aircross-10.jpg

सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस को फुली-लोडेड मैक्स अवतार में पांच और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जाएगा। मध्यम आकार की एसयूवी 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। पावरट्रेन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसकी कीमत आक्रामक हो सकती है।

5. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

tata-nexon-facelift-9.jpg

टाटा मोटर्स ने पहले ही भारत में जल्द ही फेसलिफ्टेड नेक्सन को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। संभवतः अगले महीने बिक्री पर जाने के लिए, अपडेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी को कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेते हुए एक पूरी तरह से नया डिज़ाइन दिया जाएगा, जबकि इंटीरियर एक बड़ी टचस्क्रीन, टच-बेस्ड एचवीएसी नियंत्रण की उपस्थिति के साथ आउटगोइंग मॉडल की तुलना में अधिक आधुनिक होगा। इसमें इंटेलिजेंट लोगो, 6 एयरबैग, सनरूफ आदि के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। ये एक नए 1.2 लीटर डीआई पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो छह-स्पीड एमटी या डीसीटी से जुड़ा होगा।

6. टोयोटा रूमियन

toyota rumion_-2

टोयोटा रुमियन मारुति सुजुकी एर्टिगा का रीबैज वर्जन है और इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। सात सीटों वाली एमपीवी तीन वेरिएंट्स एस, जी और वी में उपलब्ध होगी और यह समान 1.5 लीटर 4-सिलेंडर K15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें सीएनजी वेरिएंट भी पेश किया जाएगा।