भारत में 25 लाख रूपए के अंदर लॉन्च होंगी ये 5 नई 7-सीटर एसयूवी

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross
Render Source: Design AG

मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा और सिट्रोएन जैसे ब्रांड्स अपनी 7-सीटर एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा एसयूवी कारों को पसंद किया जाता है। इसको लेकर देश की पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनियां आने वाले दिनों में घरेलू बाजार के अंदर 5 नई 7-सीटर एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि इनमें से 3 एसयूवी को इस साल ही लॉन्च किए जाने की तैयारी है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

1.महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

mahindra bolero neo limited edition-3
mahindra bolero neo

महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा इस महीने बोलेरो नियो प्लस लॉन्च करने की व्यापक रूप से रिपोर्ट की गई है, जो मूल रूप से टीयूवी300 प्लस का नया वर्जन होने वाला है। ये मल्टीपल सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी और इसे लैडर फ्रेम चेसिस पर विकसित किया गया है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और इसे स्कॉर्पियो क्लासिक के नीचे स्थित किया जाएगा।

2. टाटा सफारी फेसलिफ्ट

tata safari facelift-4

टाटा सफारी का अपडेटेड वर्जन संभवतः इस साल के अंत से पहले लॉन्च किया जाएगा और ये अपडेटेड नेक्सन और नेक्सन ईवी के लॉन्च के बाद आएगी। इसका डिज़ाइन काफी हद तक हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। कार के केबिन में भी कई बदलाव होने की उम्मीद है, जबकि 2.0 लीटर डीजल इंजन बरकरार रहेगा।

3. 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

maruti vitara 7 seater rendering

खबर है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन इस दशक के मध्य तक घरेलू बाजार में आ जाएगा। ये ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर ही डेवलप की जाएगी और मौजूदा 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल व 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश की जाएगी। संभवतः मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध होंगे।

4. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस

7-Seater-Toyota-Corolla-Cross-1

ग्लोबल टोयोटा कोरोला क्रॉस के अगले साल एक अतिरिक्त तीसरी रो और लंबे व्हीलबेस के साथ भारत में आने की उम्मीद है। यह टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो इनोवा हाइक्रॉस में भी मिलता है। इसे 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प मिलने की उम्मीद है।

5. 7-सीटर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस

citroen c3 aircross-9

सिट्रोएन इंडिया इस महीने C3 एयरक्रॉस को 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करेगी। इस मिडसाइज एसयूवी में सात सीटों वाली सीटों की अंतिम पंक्ति को पूरी तरह से हटाने का विकल्प होगा और इसे फ्लैट फोल्ड भी किया जा सकता है। यह 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। इस पावरट्रेन को केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।