यहाँ हमने भारतीय बाजार में आने वाली 7-सीटर एसयूवी को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा
भारतीय बाजार में हाइब्रिड पावरट्रेन वाली कारों की डिमांड बढ़ी है और सख्त उत्सर्जन मानकों और वाहन निर्माता अपनी समग्र दक्षता में सुधार करना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनिया घरेलू बाजार में 5 नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिन्हें हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने वाला है।
1. 7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस
टोयोटा वर्तमान में वैश्विक कोरोला क्रॉस पर आधारित 7-सीटर एसयूवी पर काम कर रही है और यह कथित तौर पर नए प्लांट से निकला पहला उत्पाद होगा, जिसे 2026 में पेश किया जाएगा। यह 7-सीटर एसयूवी स्थानीयकृत टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्रकार यह इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन साझा कर सकती है।
2. टोयोटा फॉर्च्यूनर हाइब्रिड
तोयोट हाइलक्स का माइल्ड-हाइब्रिड 48-वोल्ट डीजल संस्करण जल्द ही वैश्विक बाजारों में पेश किया जाएगा और ये तकनीक फॉर्च्यूनर फुल-साइज एसयूवी में भी उपलब्ध होगी। हालांकि अगली पीढ़ी की फॉर्च्यूनर आने में कुछ समय लग सकता है, बेहतर माइलेज के साथ मौजूदा मॉडल में हल्के-हाइब्रिड संस्करण की शुरुआत होने की अधिक संभावना है।
3. 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में मारुति सुजुकी द्वारा ग्रैंड विटारा का थ्री-रो वर्जन पेश करने की उम्मीद है। इस मिडसाइज एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अलकाज़ार और टाटा सफारी से होगा। इस तीन-पंक्ति वाली एसयूवी को उसके 5-सीटर वर्जन से अलग करने के लिए बाहरी और आंतरिक हिस्से में मामूली बदलाव हो सकते हैं, जबकि पावरट्रेन लाइनअप को आगे बढ़ाया जाएगा।
4. निसान एक्स-ट्रेल
सार्वजनिक सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई एक्स-ट्रेल एसयूवी अगले साल लॉन्च होगी, जिसे पिछले साल के अंत में दिल्ली में प्रदर्शित किया गया था। एक्स-ट्रेल का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, फोक्सवैगन टिगुआन और जीप मेरिडियन से होगा। भरता में इसे 161 बीएचपी की पावर देने वाले माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन या अधिक शक्तिशाली 201 बीएचपी की पावर वाले ई-पावर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।
5. फॉक्सवैगन टायरोन
सात सीटों वाली फोक्सवैगन टायरोन को सीकेडी मार्ग के माध्यम से देश में लाया जा सकता है और स्थानीय रूप से असेंबल किया जा सकता है। इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा और ये नवीनतम वैश्विक स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टिगुआन के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। विदेशी बाजारों में टर्बो 2.0 लीटर पेट्रोल या टर्बो 2.0 लीटर डीजल दोनों 48 वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ उपलब्ध है।