भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये 5 मोटरसाइकिलें, रॉयल एनफील्ड को मिलेगी सीधी टक्कर

honda rebel 300

यहाँ भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली टॉप-5 रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी दी गई है और ये मोटरसाइकिलें सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली हैं

भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में मोटरसाइकिल के दीवानों के लिए रोमांच बढ़ने वाला है। इस साल देश में कई लॉन्च होने वाले हैं। देश की कई परफॉरमेंस मोटरबाइक घरेलू बाजार में सभी सेगमेंट में बिक्री के लिए तैयार हैं। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड के शासन वाले मिड-कैपेसिटी प्रीमियम सेगमेंट को जल्द ही तगड़ा मुकाबला मिलने वाला है। आइए निकट भविष्य में भारतीय बाजार के अंदर पेश होने वाली नई बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

1. हार्ले-डेविडसन X440

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए सस्ती, एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल बनाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी की है। इन अपकमिंग बाइक्स में पहली पेशकश X440 होगी, जिसका हाल ही में डेब्यू किया गया था और भारत में इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। यह मोटरसाइकिल 440cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो बेहतरीन पॉवर और शानदार टॉर्क प्रदान करेगा।

hero harley x440-2

2. नई जेनेरशन केटीएम 390 ड्यूक

केटीएम 390 ड्यूक को जल्द ही नया जेनेरशन मिलेगा। इसके नेक्स्ट जेन मॉडल को कई बार परीक्षण के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इसमें पुराने मॉडल की तुलना में शार्प और स्पोर्टियर डिजाइन है। उम्मीद है कि इसे पावर देने के लिए बड़ा 399cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा।

3. बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर

ट्रायम्फ और बजाज ने नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल बनाने के लिए भी साझेदारी की है। दोनों एक रेट्रो-स्टाइल नेकेड रोडस्टर पर काम कर रहे हैं, जिसे यूके और भारत की सड़कों पर परीक्षण के दौरान कई बार देखा गया है। इसका डिजाइन प्रतिष्ठित ट्रायम्फ बोनेविले से प्रेरित है। हालांकि अभी तक इसके इंजन स्पेक के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन अनुमान है कि ये बाइक 350-400cc सिंगल-सिलेंडर यूनिट से लैस होंगी।

Bajaj-Triumph-Roadster-Spied-Again-1
bajaj Triumph Roadster

4. होंडा CB350 क्रूजर

होंडा 2-व्हीलर्स इंडिया CB350 सीरीज पर आधारित एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल पर काम रही है। इस क्रूजर में 348cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 20.8 एचपी की पावर विकसित करता है, जो H’ness को भी पावर देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी डिजाइन संभवतः होंडा की रिबेल सीरीज के समान होगी, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

5. बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर

bajaj-triumph-scrambler.jpg

आगामी बजाज-ट्रायम्फ रोडस्टर के साथ एक नई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल भी आएगी, जो उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसका डिजाइन अपने रोडस्टर सिबलिंग के समान होगा। ये बाइक कुछ ऑफ-रोड विशिष्ट परिवर्तनों के साथ पेश की जाएगी। इसमें बड़ा फ्रंट व्हील और ब्लॉक-पैटर्न टायर जैसी चीजें शामिल हैं।